महाराष्ट्र के किसानों को मिलेंगे 225 करोड़ रुपये, केंद्र सरकार ने बीमा कंपनी को दिया आदेश

Maharashtra Farmers: केंद्र सरकार ने एक बीमा कंपनी को आदेश दिया कि महाराष्ट्र के परभणी जिले के करीब दो लाख किसानों के 225 करोड़ रुपये भुगतान करे। यह आदेश केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसानों के साथ बातचीत के बाद आया है।

महाराष्ट्र के किसानों के लिए मोदी सरकार का आदेश

Maharashtra Farmers: केंद्र सरकार ने शनिवार को एक बीमा कंपनी को महाराष्ट्र के परभणी जिले के करीब दो लाख किसानों के 225 करोड़ रुपये तक के लंबित दावों का एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया। यह आदेश 21 अगस्त को नांदेड़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसानों के साथ बातचीत के बाद आया है। वहां लंबित सोयाबीन फसल बीमा दावों का मुद्दा उठाया गया था।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 22 अगस्त को राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) की बैठक की। आधिकारिक बयान में कहा गया कि समिति ने फसल कटाई प्रयोगों पर बीमा कंपनी की आपत्तियों को खारिज कर दिया और लंबित दावों के निपटान का आदेश दिया। बयान में बीमा कंपनी का नाम नहीं बताया गया है।

केंद्रीय टीएसी ने शनिवार को बीमा कंपनी को सात दिनों के भीतर बकाया राशि का भुगतान करने का औपचारिक आदेश जारी किया। इस फैसले से परभणी जिले के करीब दो लाख किसानों को फायदा होगा। इन किसानों को 200 से 225 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

End Of Feed