महाराष्ट्र सरकार को दावोस में मिले 6 लाख करोड़ से ज्यादा के MoU, यहां जानें पूरी डील

महाराष्ट्र सरकार ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सम्मेलन के दौरान रिकॉर्ड 31 एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन किए। मुख्यमंत्री ने कई बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें महाराष्ट्र में निवेश करने का निमंत्रण दिया। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से चर्चा के बाद 30,000 करोड़ रुपये के निवेश की पुष्टि हुई।

महाराष्ट्र सरकार को दावोस में मिले 6 लाख करोड़ से ज्यादा के MoU

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सम्मेलन के दौरान रिकॉर्ड 31 एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन किए। इन निवेश प्रस्तावों की कुल राशि 6,25,457 करोड़ रुपये है, जो स्टील, मेटल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, लिथियम-आयन बैटरियां और सोलर मॉड्यूल जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए है। ये एमओयू मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में साइन किए गए। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, "आज किए गए एमओयू महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे। यह एक दिन में इतने बड़े निवेश का नया रिकॉर्ड है।" उन्होंने बताया कि अगले दिन भी कई अन्य निवेश समझौतों की उम्मीद है। 6,25,457 करोड़ रुपये में से जेएसडब्ल्यू कंपनी महाराष्ट्र के ग्रीन ट्रांसफॉर्मेशन के लिए तीन लाख करोड़ का निवेश करेगी। टाटा ग्रुप कई क्षेत्रों में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

इन्वेस्ट करने का दिया निमंत्रण

मुख्यमंत्री ने कई बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें महाराष्ट्र में निवेश करने का निमंत्रण दिया। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से चर्चा के बाद 30,000 करोड़ रुपये के निवेश की पुष्टि हुई। कार्ल्सबर्ग ग्रुप के सीईओ जैकब आरुप-एंडरसन ने भी राज्य में निवेश करने में रुचि जताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें समूह की योजनाओं में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, लुलु ग्रुप के एमडी एम.ए. यूसुफ अली ने नागपुर में निवेश और महाराष्ट्र में विस्तार की योजना बताई।

यह भी पढ़ें:

संभावित निवेश योजनाओं पर हुई चर्चा

सीएम फडणवीस की रीन्यू पावर के चेयरमैन सुमंत सिन्हा के साथ बीड जिले में 15,000 मेगावाट के पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ दीपक शर्मा ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और ऊर्जा क्षेत्र में एआई के इस्तेमाल और राज्य में आईटीआई को मजबूत करने पर चर्चा की। मास्टरकार्ड के एपीएसी अध्यक्ष लिंग हाई और लुइस ड्रेफस कंपनी के सीईओ माइकल गेल्ची ने कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, और वित्तीय क्षेत्रों में अवसरों पर बात की। कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस. ने संभावित निवेश योजनाओं पर चर्चा की।

End Of Feed