गांधीगिरी मोटा मुनाफा कमाने में आ सकती है काम, महात्मा गांधी के विचारों से सीखें निवेश का गुरूमंत्र
Mahatma Gandhi Investment tips:कंपनियों द्वारा पेश की जाने वाली किसी भी लुभावनी योजनाओं में नहीं फंसना चाहिए जो हमें तुरंत पैसा कमाने का सपना दिखाती हैं। न ही हमें अपनी सारी बचत किसी जोखिम भरी दिखने वाली योजना में निवेश करनी चाहिए।
र्तमान में जिएं, भविष्य के लिए निवेश योजनाएं बनाएं।
Mahatma Gandhi Investment tips: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने दुनिया को न सिर्फ अहिंसा का संदेश दिया, बल्कि उनके सत्य वचन हमारे रोजमर्रा के जीवन में भी लागू होते हैं। यहां तक कि बापू के सत्य वचन हमें निवेश (Investment) में भी सफलता दिला सकते हैं। बापू से धैर्य और अनुशासन सीखकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं तो चलिए उनके विचारों से आज हम निवेश करने की सीख लेते हैं।
वर्तमान के साथ भविष्य का भी ख्याल
बापू का वर्तमान में भविष्य के लिए योजनाएं बनाने पर जोर था। इसलिए वर्तमान में जिएं, भविष्य के लिए निवेश योजनाएं बनाएं। कल आने वाले लक्ष्यों के लिए आज से निवेश शुरू करें। बच्चों की पढ़ाई, शादी, रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए आज से ही निवेश करना शुरू कर दें।
जोखिम और रिटर्न को संतुलित करना
महात्मा गांधी ने यह भी कहा था कि जीवन में केवल खुद पर ध्यान रखने के अलावा और भी बहुत कुछ है। जब आप निवेश करें तो धैर्य और स्थिरता के महत्व की बात आती है। कंपनियों द्वारा पेश की जाने वाली किसी भी लुभावनी योजनाओं में नहीं फंसना चाहिए जो हमें तुरंत पैसा कमाने का सपना दिखाती हैं। न ही हमें अपनी सारी बचत किसी जोखिम भरी दिखने वाली योजना में निवेश करनी चाहिए।
भरोसा रखना
जब शेयर बाजार में निवेश की बात आती है, तो इसके लिए बहुत धैर्य और अपने पर विश्वास की आवश्यकता होती है। हमें बाजार की कठिन परिस्थितियों में भी उम्मीद जिंदा रखनी चाहिए, हालांकि शेयर बाजार में अपनी गलतियों को जल्द से जल्द पहचानना भी उतना ही जरूरी है। महात्मा गांधी भी अक्सर कहा करते थे कि अगर आज़ादी आपको गलतियाँ करने की आज़ादी नहीं देती तो आज़ादी का कोई मतलब नहीं है। हम सभी से कभी-कभार गलती होने की संभावना रहती है, लेकिन बुद्धिमानी इसी में है कि आप स्वयं स्वीकार करें कि आप गलत हैं।
छोटे छोटे कदम से लंबी छलांग
महात्मा गांधी अक्सर कहा करते थे कि चीजें करना बहुत महत्वपूर्ण है, भले ही वे वर्तमान समय में महत्वहीन लग सकते हैं। अपने करियर की शुरुआत में प्रति माह 500 रुपये का निवेश करने का निर्णय एक छोटी राशि की तरह लग सकता है, लेकिन जब आप रिटायर होंगे तब तक जमा हुई राशि का पता लगाकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन की सफलता जीवन के प्रति उस सरल और दृढ़ दृष्टिकोण में है जिसे महात्मा गांधी ने अपनाया और प्रचार किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited