Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा पर 4.12 करोड़ रुपये का जुर्माना, कंपनी देगी चुनौती
Mahindra and Mahindra: कंपनी को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित कार्यालय उपायुक्त (राज्य कर) से महिंद्रा टू-व्हीलर्स लिमिटेड (एमटीडब्ल्यूएल) के दोपहिया वाहन कारोबार के संबंध में 4,11,50,120 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश मिला है।

जुर्माना लगाने का एक कारण यह है कि “एमटीडब्ल्यूएल द्वारा जिस चालान के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा किया गया है, उसे विक्रेताओं द्वारा जीएसटी रिटर्न में रिपोर्ट नहीं किया गया है और इस प्रकार वे ऑटो पॉपुलेटेड जीएसटीआर-2ए में दिखाई नहीं दे रहे हैं।” इसके अलावा, जुर्माने का एक अन्य कारण यह है कि “शिक्षा उपकर क्रेडिट बैलेंस को जीएसटी-पूर्व दौर से जीएसटी प्रणाली में लाने की अनुमति नहीं है।”
संबंधित खबरें
कंपनी ने कहा है कि मूल्यांकन के आधार पर अपील दायर की जाएगी और उसे ‘अपीलीय स्तर पर अनुकूल परिणाम की उम्मीद है और उसे नहीं लगता कि उक्त आदेश से कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव पड़ेगा।’’ इससे पहले बृहस्पतिवार को एमएंडएम ने कहा था कि कंपनी को सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, खंड-4, अहमदाबाद दक्षिण के कार्यालय के सहायक आयुक्त से एमटीडब्ल्यूएल के दोपहिया वाहन कारोबार के संबंध में 56,04,246 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आपातकाल में सरकार के हाथ में होगा तेल-गैस का नियंत्रण, नए नियमों का मसौदा जारी

विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर भरोसा कायम, मई में अब तक एफपीआई ने शेयर बाजार में लगाए 14167 करोड़ रुपये

सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में 1.60 लाख करोड़ रुपये की गिरावट, Reliance से SBI तक में हुआ नुकसान

क्या IMF का पाकिस्तान को कर्ज देना गलत समय पर लिया फैसला? जानिए भारत की चिंता

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में नहीं बनी बात, शुल्क मुद्दे पर आज फिर होगी बातचीत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited