इधर भारत-कनाडा में टेंशन, उधर महिंद्रा ने कनाडाई साथी का छोड़ा साथ

Mahindra And Mahindra : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि उसकी कनाडा स्थित सहायक कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने अपना संचालन बंद कर दिया है। उसने कहा कि रेसन को कॉर्पोरेशन कनाडा से 20 सितंबर 2023 को कामकाज बंद करने की मंजूरी के लिए आवश्यक दस्तावेज मिल गए, जिसकी सूचना कंपनी को दी गई। इसके बाद रेसन ने अपना संचालन बंद कर दिया।

mahindra and mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा का बड़ा फैसला

Mahindra And Mahindra :भारत और कनाडा के बढ़ते टेंशन के बीच कॉरपोरेट जगत से एक बड़ी खबर आई है। भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और कनाडा की उसकी सहायक कंपनी का नाता टूट गया है।महिंद्रा एंड महिंद्रा और कनाडा की कंपनी रेसन को कॉर्पोरेशन से साझेदारी थी। महिंद्रा की कनाडा स्थित सब्सिडियरी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने अब अपना संचालन बंद कर दिया है। महिंद्रा के रेसन में 11.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसने स्वैच्छिक रूप से संचालन बंद करने के लिए आवेदन किया।

महिंद्रा ने क्या कहा

शेयर बाजार को जानकारी देते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी कनाडा स्थित सहायक कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने अपना संचालन बंद कर दिया है। उसने कहा कि रेसन को कॉर्पोरेशन कनाडा से 20 सितंबर 2023 को कामकाज बंद करने की मंजूरी के लिए आवश्यक दस्तावेज मिल गए, जिसकी सूचना कंपनी को दी गई। इसके बाद रेसन ने अपना संचालन बंद कर दिया। वह 20 सितंबर 2023 से कंपनी की सहयोगी नहीं है।

भारत -कनाडा में टेंशन बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा और रेसन को का साथ क्यों टूटा इसकी कोई आधिकारिक वजह तो नहीं बताई गई है। लेकिन इस बीच भारत और कनाडा के बीच टेंशन ने मामले को सुर्खियों में ला दिया है। खालिस्तानी आंतकियों को लेकर कनाडा सरकार के रवैया ने दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा कर दी है।इस साल जून में खालिस्तानी आकंवादी,हरदीप सिंह निज्जर, जिसे कनाडा अपना नागरिक मानता है, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भारत पर आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ है। ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited