Mahindra And Mahindra Share: क्या Mahindra & Mahindra में बन रहे कमाई के मौके? जानें ने इस ऑटो स्टॉक पर कितना मिला टारगेट

Mahindra And Mahindra Share Price: पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 76.58 और 1 साल में 86.78 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में पिछले 2 साल में 154.12 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का शेयर पिछले 3 साल में 282.69 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 साल में करीब 411.13 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Mahindra And Mahindra का शेयर।

Mahindra And Mahindra Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने ET Now Swadesh के खास शो में Mahindra & Mahindra के शेयर में अपनी राय दी है। इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 2 साल में करीब 154.12 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 3,58,988.12 करोड़ रुपये है।

Mahindra And Mahindra Share Price Target

ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट नीलेश जैन ने Mahindra And Mahindra के शेयर को खऱीदने की सलाह दी है। इस स्टॉक के लिए उन्होंने टारगेट 3000 रुपये का बताया है और Stop-Loss 2830 रुपये का बताया है।

यहां देखें पूरा वीडियो

Mahindra And Mahindra Share Price History

BSE एनालिटिक्स के अनुसार, Mahindra And Mahindra का शेयर पिछले 3 महीने में 41.22 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 76.58 और 1 साल में 86.78 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में पिछले 2 साल में 154.12 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का शेयर पिछले 3 साल में 282.69 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 साल में करीब 411.13 फीसदी का रिटर्न दिया है।

End Of Feed