M&M Share Price Today: कल कंपनी ने घटाई गाड़ियों की कीमतें, आज औंधे मुंह गिर पड़ा महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर
M&M Share Price Today: XUV700 की कीमतों में कटौती के कारण M&M के शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। प्रतिस्पर्धियों की छूट और कमजोर बिक्री के मुकाबले, कटौती से कमाई कम हो सकती है लेकिन वॉल्यूम बढ़ सकता है। कीमतों में कटौती का असर कंपनी के स्टॉक पर नजर आ रहा है।
M&M Share Price Today:
M&M Share Price Today: महिंद्रा समूह की ऑटोमोटिव और कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर बुधवार सुबह के कारोबार में 6.4 फीसदी गिरकर 2736 प्रति शेयर पर आ गए। एक दिन पहले कंपनी ने अपने टॉप एक्सयूवी700 एडिशन, एक्सयूवी700 एएक्स7 की कीमतों में 2 लाख रुपये तक की टेंपरेरी कटौती करने का ऐलान किया था। नई कीमतें 10 जुलाई से शुरू होकर चार महीने की सीमित अवधि के लिए प्रभावी होंगी।
लगातार आ रही गिरावट
आज सुबह के कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2,930.00 रुपये पर ओपन हुए और दोपहर एक बजे तक यही इसका इंट्राडे हाई लेवल रहा। स्टॉक का लो लेवल 2,697.90 रुपये रहा। मंगलवार को यह स्टॉक 2925.50 रुपये पर क्लोज हुआ था। पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक लगातार लाल निशान में नजर आ रहा। महीने में यह 2.50 फीसदी से अधिक टूटा है। हालांकि, पिछले छह महीने में यह स्टॉक 67.50 फीसदी से अधिक चढ़ा है।
कमजोर रिटेल मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कीमतों में कटौती का उद्देश्य बिक्री को बढ़ाना और फीचर से भरपूर AX7 ट्रिम्स को खरीदारों के लिए अधिक सुलभ बनाना है। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि प्रतिस्पर्धियों द्वारा दी जा रही अधिक छूट और सामान्य रूप से कमजोर रिटेल मांग को देखते हुए कीमतों में कटौती की गई है और ये विशेष कीमतें केवल अगले चार महीनों के लिए लागू हैं।
शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट
शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद लुढ़क गए। ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स 900 अंक से अधिक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 129.72 अंक चढ़कर 80,481.36 अंक के नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, जल्द ही 915.88 अंक गिरकर 79,435.76 अंक पर आ गया।
एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 24,461.05 अंक के अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, लेकिन जल्द ही बढ़त खो दी और 291.4 अंक गिरकर 24,141.80 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में लिस्ट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर भी नुकसान में रहें। मारुति, पावर ग्रिड, टाइटन और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी आई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Gold-Silver Price Today 13 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में कितनी हुई बढ़त, जानें अपने शहर का भाव
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited