Mahindra Lifespace Developers Q2 result: महिंद्रा लाइफस्पेस को कम आमदनी से सितंबर तिमाही में 14 करोड़ रुपये का घाटा
Mahindra Lifespace Developers Q2 result: कुल आमदनी घटकर सितंबर तिमाही में 16.96 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26.70 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-सितंबर छमाही के दौरान कंपनी को 1.27 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 23.20 करोड़ रुपये का घाटा था।
महिंद्रा समूह की रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस रिजल्ट।
Mahindra Lifespace Developers Q2 result: महिंद्रा समूह की रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस को कम आमदनी होने से चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 18.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
महिंद्रा लाइफस्पेस ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी घटकर सितंबर तिमाही में 16.96 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26.70 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 222.66 करोड़ रुपये हुई
अप्रैल-सितंबर छमाही के दौरान कंपनी को 1.27 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 23.20 करोड़ रुपये का घाटा था। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 222.66 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 136.76 करोड़ रुपये थी।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 98.30 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 279.12 करोड़ रुपये रही थी।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited