IEC 2023: कठिन समय स्टार्टअप के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं - दीप कालरा

Times Network द्वारा आयोजित India Economic Conclave का आज समापन हो गया है। IEC 2023 के अंतिम दिन मेक माय ट्रिप के फाउंडर और चेयरमैन दीप कालरा के साथ टाटा वन एमजी के को-फाउंडर और सीईओ प्रशांत टंडन ने इस मुद्दे पर अपनी विचार व्यक्त किए।

इन दोनों ने भारत में स्टार्टअप के भविष्य और व्यापक संभावनाओं को लेकर बात की

मुख्य बातें
  • टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव
  • दीप कालरा और प्रशांत टंडन ने रखे विचार
  • स्टार्टअप इनोवेशन इकोस्टिम पर हुई बात

India Economic Conclave 2023: टाइम्स नेटवर्क का दो दिवसीय इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का समापन हो गया है और इस आयोजन में अपने-अपने क्षेत्र की बहुत सी हस्तियों ने कई सारे मुद्दों पर अपनी बात रखी। भारत में स्टार्टअप इनोवेशन इकोस्टिम के टॉपिक पर बात करने के लिए दो एक्सपर्ट आईईसी 2023 में शामिल हुए। मेक माय ट्रिप के फाउंडर और चेयरमैन दीप कालरा के साथ टाटा वन एमजी के को-फाउंडर और सीईओ प्रशांत टंडन ने इस मुद्दे पर अपनी विचार व्यक्त किए। इन दोनों ने भारत में स्टार्टअप के भविष्य और व्यापक संभावनाओं को लेकर बात की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

23 साल पुराना है मेक माय ट्रिप

संबंधित खबरें
End Of Feed