MakeMyTrip: मेकमाईट्रिप लाई गजब की सुविधा, 10% पेमेंट करें और पाएं इंटरनेशनल फ्लाइट की कंफर्म टिकट

MakeMyTrip Partial Payment Option: ऑनलाइन यात्रा बुकिंग प्लेटफॉर्म मेकमाईट्रिप ने यात्रियों के लिए आंशिक पेमेंट ऑप्शन पेश किया है। इसके नई सुविधा के तहत यात्री कुल किराये का 10 से 40 फीसदी पैसा एडवांस में अदा करके अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर ‘कन्फर्म बुकिंग’ प्राप्त कर सकते हैं।

मेकमाईट्रिप लाई नई सुविधा

मुख्य बातें
  • मेकमाईट्रिप लाई नई सुविधा
  • 10% अदा कर मिलेगी इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट
  • बाद में देना होगा बाकी पैसा

MakeMyTrip Partial Payment Option: ऑनलाइन यात्रा बुकिंग प्लेटफॉर्म मेकमाईट्रिप ने यात्रियों के लिए आंशिक पेमेंट ऑप्शन पेश किया है। इसके नई सुविधा के तहत यात्री कुल किराये का 10 से 40 फीसदी पैसा एडवांस में अदा करके अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर ‘कन्फर्म बुकिंग’ प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने बुधवार को यह सूचना दी है। एडवांस पेमेंट के तौर पर आपको कितना प्रतिशत देना होगा, ये एयरलाइन, यात्रा क्षेत्र और एडवांस बाय विंडो जैसे फैक्टरों के हिसाब से तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -

कब करना होगी बाकी पेमेंट

बाकी राशि का भुगतान या तो यात्रा की तारीख से पहले या बुकिंग के 45 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए, जो भी पहले हो। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।

End Of Feed