MamaEarth IPO: शिल्पा शेट्टी से लेकर कुणाल बहल ने शुरू में किया निवेश, अब करेंगे बंपर कमाई

MamaEarth IPO: स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल वे दो दिग्गजों हैं, जिन्होंने अगस्त 2017 में डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी होनासा में केवल 3.21 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कीमत पर हिस्सेदारी खरीदी थी।

mamaearth ipo gmp

मामाअर्थ का आईपीओ खुला

मुख्य बातें
  • मामाअर्थ का आईपीओ खुला
  • शुरुआती निवेशकों को जोरदार फायदा
  • मिल रहा 9993 फीसदी तक रिटर्न

MamaEarth IPO: नेचुरल प्रोडक्ट ब्रांड मामाअर्थ (MamaEarth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ (IPO) खुल गया है। इसमें 2 नवंबर तक निवेश का मौका होगा। इसके आईपीओ का साइज 1701 करोड़ रु का है। अगले हफ्ते कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा। इस बीच जिन शुरुआती निवेशकों ने होनासा में पैसा लगाया, उनकी रकम 100 गुना तक हो गई।

ये भी पढ़ें - Karwa Chauth 2023: करवा चौथ लाएगा बाजारों में रौनक, एक दिन में 15000 करोड़ से अधिक का बिजनेस होने की उम्मीद

दो निवेशकों का पैसा हुआ 100 गुना

स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल वे दो दिग्गजों हैं, जिन्होंने अगस्त 2017 में डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी होनासा में केवल 3.21 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कीमत पर हिस्सेदारी खरीदी थी। जबकि आईपीओ में इसके शेयरों का अधिकतम प्राइस 324 रुपये है। यानी इन दोनों को 9993% रिटर्न मिला।

कितना हुआ फायदा

बहल और बंसल प्रत्येक आईपीओ में 1193250 शेयर बेच रहा है। इससे इन्हें 38.27 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि इतने शेयर उन्होंने सिर्फ करीब 38 लाख रु में खरीदे थे।

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार Sharrp Ventures के फाउंडर ऋषभ हर्ष मारीवालाने 6.05 रु के भाव पर 5700188 शेयर खरीदे थे। उन्हें अपने निवेश पर 5255 फीसदी मिलेगा। वहीं शिल्पा शेट्टी ने 41.86 रु के भाव पर शेयर खरीदे थे। उन्हें 674 फीसदी रिटर्न मिलेगा।

ये निवेशक बेच रहे शेयर

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार होनासा के आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिए थोड़ी-थोड़ी हिस्सेदारी बेचने वाले अन्य लोगों में प्रमोटर वरुण अलघ और ग़ज़ल अलघ, ऋषभ हर्ष मारीवाला, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फायरसाइड वेंचर्स, सोफिना और स्टेलारिस शामिल हैं।

शिल्पा शेट्टी कितने शेयर बेच रहीं

शिल्पा शेट्टी 13.9 लाख शेयर बेच रही हैं जो उन्होंने 2018 में सिर्फ 41.86 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे थे। इससे एक्ट्रेस 674% का शानदार मुनाफा कमाने जा रही हैं। मैरिको के फाउंडर हर्ष मारीवाला के बेटे ऋषभ हर्ष मारीवाला भी 6.05 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए करीब 57 लाख शेयर बेच रहे हैं। उनका रिटर्न 5,255% है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited