MamaEarth IPO: शिल्पा शेट्टी से लेकर कुणाल बहल ने शुरू में किया निवेश, अब करेंगे बंपर कमाई

MamaEarth IPO: स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल वे दो दिग्गजों हैं, जिन्होंने अगस्त 2017 में डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी होनासा में केवल 3.21 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कीमत पर हिस्सेदारी खरीदी थी।

मामाअर्थ का आईपीओ खुला

मुख्य बातें
  • मामाअर्थ का आईपीओ खुला
  • शुरुआती निवेशकों को जोरदार फायदा
  • मिल रहा 9993 फीसदी तक रिटर्न

MamaEarth IPO: नेचुरल प्रोडक्ट ब्रांड मामाअर्थ (MamaEarth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ (IPO) खुल गया है। इसमें 2 नवंबर तक निवेश का मौका होगा। इसके आईपीओ का साइज 1701 करोड़ रु का है। अगले हफ्ते कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा। इस बीच जिन शुरुआती निवेशकों ने होनासा में पैसा लगाया, उनकी रकम 100 गुना तक हो गई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दो निवेशकों का पैसा हुआ 100 गुना

संबंधित खबरें
End Of Feed