MamaEarth IPO: इस कपल ने शिल्पा शेट्टी-रोहित बंसल की लगा दी लॉटरी, पैसा कर दिया 100 गुना

Varun Alagh and Ghazal Alagh: मामाअर्थ की शुरुआत दंपति वरुण अलघ और गजल अलघ ने की थी। 2016 में जिस समय मामाअर्थ की शुरू की गई उस समय गजल प्रेग्नेंट थीं। वे ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में थीं, जो मां और नवजात शिशु के लिए सेफ हो। इसी से उन्हें अपने बिजनेस का आइडिया मिला।

वरुण अलघ और ग़ज़ल अलघ

मुख्य बातें
  • मामाअर्थ का आईपीओ खुला
  • कई निवेशक बेच रहे शेयर
  • शुरुआती निवेशकों का पैसा कर दिया 100 गुना
Varun Alagh and Ghazal Alagh: मामाअर्थ (MamaEarth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ (IPO) खुल गया है, जिसमें 2 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है। इसके आईपीओ में शेयरों के लिए 308 रु से 324 रु का प्राइस बैंड तय किया गया है। बता दें कि आईपीओ में 365 करोड़ रुपये के नए शेयरों की बिक्री के साथ ही लगभग 4.12 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। ऑफर फॉर सेल के तहत फाउंडर और मौजूदा शेयरधारक अपने शेयर बेचते हैं।
संबंधित खबरें
होनासा के आईपीओ में कंपनी के फाउंडर वरुण अलघ और गजल अलघ के अलावा निवेशक स्नैपडील के दोनों फाउंडर कुणाल बहल और रोहित बंसल, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शार्प वेंचर्स के फाउंडर ऋषभ मारीवाला भी अपनी थोड़ी हिस्सेदारी बेचेंगे। ये सभी कंपनी के शुरुआती निवेशकों में शामिल हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed