होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mamata Machinery IPO GMP: ममता मशीनरी के IPO का अलॉटमेंट फाइनल ! यहां जानें कैसे होगा चेक, GMP 'काट रहा गर्दा'

Mamata Machinery Limited IPO Allotment Status: ममता मशीनरी का आईपीओ 19 दिसंबर, 2024 को खुला, जिसका मकसद लिस्टिंग के जरिए 179.39 करोड़ रुपये जुटाना है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 230 रुपये से 243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। लॉट साइज 61 शेयरों की थी।

Mamata Machinery IPO Allotment StatusMamata Machinery IPO Allotment StatusMamata Machinery IPO Allotment Status

ममता मशीनरी के IPO का अलॉटमेंट आज

मुख्य बातें
  • ममता मशीनरी के IPO का अलॉटमेंट आज
  • 260 रु चल रहा GMP
  • 194.95 गुना सब्सक्राइब किया गया

Mamata Machinery Limited IPO Allotment Status: ममता मशीनरी के IPO के लिए शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार को फाइनल किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि इसके पब्लिक इश्यू को 3 दिनों के दौरान निवेशकों की ओर से जोरदार रेस्पॉन्स मिला। ममता मशीनरी के आईपीओ को 194.95 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी को निर्धारित हिस्से से 138.08 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से को 274.38 गुना सब्सक्राइब किया।

ये भी पढ़ें -

Mamata Machinery IPO Details

ममता मशीनरी का आईपीओ 19 दिसंबर, 2024 को खुला, जिसका मकसद लिस्टिंग के जरिए 179.39 करोड़ रुपये जुटाना है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 230 रुपये से 243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। लॉट साइज 61 शेयरों की थी।

End Of Feed