Mankind Pharma IPO:मैनकाइंड फॉर्मा का IPO खुला,जानें प्राइस बैंड और कब तक है निवेश का मौका
Mankind Pharma IPO: घरेलू बिक्री के आधार पर मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड देश की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी है और सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की 97 फीसदी कमाई घरेलू बाजार से होती है।
मैनकाइंड का आईपीओ खुला
Mankind Pharma IPO: फार्मा सेक्टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) का आज IPO खुल गया है। रिटेल निवेशक 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आईपीओ के लिए आवेदन कर सकेंगे।मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ का प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपए तय किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से आफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कोई भी नया शेयर जारी नहीं होगा। जिसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोट्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। OFS में शेयर बेचने वाले प्रोमोटर्स में रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा शामिल हैं। इसके अलावा केयर्नहिल सीआईपीईएफ ( Cairnhill CIPEF), केयर्नहिल सीजीपीई (Cairnhill CGPE), Beige Ltd (बेज लिमिटेड ) और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Link Investment Trust) शेयर बेचेंगे।
चौथी सबसे बड़ी फॉर्मा कंपनी
घरेलू बिक्री के आधार पर मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड देश की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी है और सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की 97 फीसदी कमाई घरेलू बाजार से होती है। कंपनी के फाउंडर का नाम रमेश जुनेजा हैं, इस कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी। कंपनी मैनफोर्स कन्डोम (Manforce Condoms), प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज (Prega News) जैसे प्रोडक्ट्स के लिए पॉपुलर है। कंपनी का फोकस पूरी तरह घरेलू मार्केट पर है। फार्मा बिजनेस में कंपनी ने 36 ब्रांड्स डेवलप किए हैं।
इनके पास जाएगा पैसा
चूंकि यह IPO पूरी तरह OFS है, इसलिए इससे कंपनी को कोई रकम नहीं मिलेगी। IPO से जुटाई गया पूरा फंड शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा। IPO के लिए लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital), एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) और जेपी मॉर्गन (JP Morgan) है। डील में लॉ फर्म शार्दुल अमरचंद मंगलदास (Shardul Amarchand Mangaldas), सिरिल अमरचंद मंगलदास (Cyril Amarchand Mangaldas), AZB & Partners,सिडली ऑस्टिन (Sidley Austin), जेफरीज (Jefferies) और आईआईएफएल कैपिटल (IIFL Capital) हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Adani Wilmar Share: 10 फीसदी गिरा अडानी विल्मर स्टॉक, OFS के जरिए 7148 करोड़ जुटाने के प्लान का दिखा असर
GMR Airports Share: एयरपोर्ट मैनेज करने वाली कंपनी से आया बड़ा अपडेट, शेयर पर आज रखें नजर
Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: ऑनलाइन चेक करने का तरीका, जानें कहां पहुंचा GMP
Gold-Silver Price Today 10 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
Standard Glass IPO Allotment Status: कैसे चेक करें स्टेटस, जानें GMP, लिस्टिंग डेट और कितना मिल सकता है मुनाफा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited