Mankind Pharma IPO:मैनकाइंड फॉर्मा का IPO खुला,जानें प्राइस बैंड और कब तक है निवेश का मौका

Mankind Pharma IPO: घरेलू बिक्री के आधार पर मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड देश की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी है और सेल्‍स वॉल्‍यूम के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की 97 फीसदी कमाई घरेलू बाजार से होती है।

मैनकाइंड का आईपीओ खुला

Mankind Pharma IPO: फार्मा सेक्टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) का आज IPO खुल गया है। रिटेल निवेशक 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आईपीओ के लिए आवेदन कर सकेंगे।मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ का प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपए तय किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से आफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कोई भी नया शेयर जारी नहीं होगा। जिसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोट्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। OFS में शेयर बेचने वाले प्रोमोटर्स में रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा शामिल हैं। इसके अलावा केयर्नहिल सीआईपीईएफ ( Cairnhill CIPEF), केयर्नहिल सीजीपीई (Cairnhill CGPE), Beige Ltd (बेज लिमिटेड ) और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Link Investment Trust) शेयर बेचेंगे।

चौथी सबसे बड़ी फॉर्मा कंपनी

घरेलू बिक्री के आधार पर मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड देश की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी है और सेल्‍स वॉल्‍यूम के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की 97 फीसदी कमाई घरेलू बाजार से होती है। कंपनी के फाउंडर का नाम रमेश जुनेजा हैं, इस कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी। कंपनी मैनफोर्स कन्डोम (Manforce Condoms), प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज (Prega News) जैसे प्रोडक्ट्स के लिए पॉपुलर है। कंपनी का फोकस पूरी तरह घरेलू मार्केट पर है। फार्मा बिजनेस में कंपनी ने 36 ब्रांड्स डेवलप किए हैं।

End Of Feed