Manufacturing Mutual Funds: मैन्युफैक्चरिंग थीम वाले म्यूचुअल फंड करा सकते हैं मुनाफा, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

Manufacturing Theme Mutual Funds: सैंक्टम वेल्थ के इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स के प्रमुख आलेख यादव का भी मानना है कि डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड अब मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर अधिक फोकस कर रहे हैं।

Manufacturing Theme Mutual Funds

मैन्युफैक्चरिंग थीम म्यूचुअल फंड

मुख्य बातें
  • मैन्युफैक्चरिंग थीम वाले म्यूचुअल फंड पर फोकस
  • मेन इन इंडिया से फायदा मिलेगा
  • कई टॉप फंड हैं उपलब्ध
Manufacturing Theme Mutual Funds: म्यूचुअल फंड निवेश का एक पॉपुलर तरीका है। कई निवेशक अक्सर निवेश के लिए नए ''थीम बेस्ड म्यूचुअल फंड'' की तलाश में रहते हैं। मैन्युफैक्चरिंग थीम वाले म्यूचुअल फंड एक नए ऑप्शन के रूप में उभर रहे हैं। ये फंड घरेलू मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और सरकार की 'मेक इन इंडिया' योजना पर निर्भर हैं। ईटी के साथ इंटरव्यू में बैंकबाजार.कॉम के सीईओ अधिल शेट्टी ने कहा कि भारत की बढ़ती आबादी और बढ़ते शहरीकरण से मैन्युफैक्चर्ड गुड्स की मांग बढ़ने की संभावना है। वहीं मास्टर कैपिटल सर्विसेज की डायरेक्टर पलक अरोड़ा चोपड़ा के मुताबिक 'मेक इन इंडिया' से म्यूचुअल फंड को मदद मिलने की उम्मीद है। सैंक्टम वेल्थ के इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स के प्रमुख आलेख यादव का भी मानना है कि डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड अब मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर अधिक फोकस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -

एक्सिस इंडिया मैन्युफैक्चरिंग फंड-रेगुलर (ग्रोथ)

ये एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। यह स्कीम दिसंबर, 2023 में शुरू की गई थी। इस स्कीम ने 12.20 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसकी टॉप 10 होल्डिंग्स में टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), सन फार्मास्यूटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) शामिल हैं।

केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंड-रेगुलर (ग्रोथ)

यह नया फंड ऑफर फिलहाल 1 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। ये ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के शेयरों पर 80 प्रतिशत निवेश करेगी। इस स्कीम का बेंचमार्क बीएसई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स है।

आईसीआईसीआई प्रू मैन्युफैक्चरिंग फंड (ग्रोथ)

अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया, आईसीआईसीआई प्रू मैन्युफैक्चरिंग फंड (ग्रोथ) ने 25 फरवरी तक 23.83 प्रतिशत का सीएजीआर (सालाना एवरेज) रिटर्न दिया है। इस स्कीम के प्रमुख शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी), मारुति सुजुकी, आरआईएल और सन फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं।

कोटक मैन्युफैक्चरिंग फंड इन इंडिया-रेगुलर (ग्रोथ)

यह स्कीम 10 सेक्टरों में निवेश करती है जिनमें फार्मास्यूटिकल्स और लाइफ साइसेंज को सबसे अधिक महत्व दिया गया है। इसके बाद ऑटोमोबाइल, ऑटो कम्पोनेंट, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का नंबर आता है।
यह स्कीम फरवरी 2022 में शुरू की गई थी, 25 फरवरी तक इसका रिटर्न लगभग 27.07 प्रतिशत रहा।

क्वांट मैन्युफैक्चरिंग फंड-रेगुलर (ग्रोथ)

अगस्त 2023 में शुरू की गई इस योजना में मैन्युफैक्चरिंग थीम वाली कंपनियों में 80 प्रतिशत निवेश किया गया है। 25 फरवरी को इसकी एनएवी 14.41 रुपये थी जबकि एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 418 करोड़ रुपये है। इस योजना ने अपनी शुरुआत के बाद से 44.14% रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड स्कीमों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited