IPO: फिनटेक कंपनियां मचाएंगी स्टॉक मार्केट में धमाल, अगले कुछ सालों में लाएंगी धड़ाधड़ IPO

Fintech Companies IPO: भारत में रिटेल अनसिक्योर्ड लोन की पहुंच केवल 9 प्रतिशत है, जो कि अमेरिका में 259 प्रतिशत और यूके में 173 प्रतिशत है, जो दिखाता है कि इस क्षेत्र में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं। भारत में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या मार्च 2020 के बाद से दोगुनी होकर 18 करोड़ हो गई है, जो कि पहले 9 करोड़ थी।

फिनटेक कंपनियां

Fintech Companies IPO: देश में डिजिटलाइजेशन बढ़ने के कारण फिनटेक कंपनियों में काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। इसी का असर है कि 35 से ज्यादा फिनटेक कंपनियां (500 मिलियन या उससे अधिक वैल्यूएशन वाली) अगले कुछ वर्षों में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) और जेड47 (एफकेए मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पब्लिक इश्यू जारी करने के लिए कंपनियों को नियमों के अनुपालन के साथ एक मजबूत लीडरशिप की आवश्यकता होती है। केवल 40 से 60 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि वे आईपीओ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

फिनटेक कंपनियों की लिस्टिंग के दौरान दिखी गिरावट

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत में लिस्ट हुई करीब 70 प्रतिशत फिनटेक कंपनियों के शेयरों की कीमत में लिस्टिंग के छह महीने के अंदर ही गिरावट देखने को मिली है। साथ ही कहा कि कंपनी के सामने प्रभावी मैनेजमेंट, मुनाफा कमाना और लगातार वैल्यू क्रिएट करना एक बड़ी चुनौती होती है। भारतीय स्टार्टअप आमतौर पर यूनिकॉर्न बनने के बाद 3.5 से लेकर 4 वर्ष में आईपीओ लॉन्च कर देते हैं।
End Of Feed