नौकरी के मोर्चे पर महिलाओं के लिए कई चुनौतियों, रिपोर्ट का दावा

Women Work Life Balance: नौकरी.कॉम के हाल के सर्वेक्षण में खुलासा किया कि नौकरी के मोर्चे पर महिलाओं के लिए कई चुनौतियां है। कम लचीले कार्य विकल्प, कार्य-जीवन संतुलन और पारिवारिक जिम्मेदारियां समेत कई चुनौतियां हैं।

वर्किंग वुमन के लिए कई चुनौतियां (तस्वीर-Canva)

Women Work Life Balance: कम लचीले कार्य विकल्प, कार्य-जीवन संतुलन और पारिवारिक जिम्मेदारियां कार्यबल में पुनः प्रवेश करने की कोशिश कर रही महिलाओं के लिए बड़ी चुनौतियां पेश करती हैं और यही उनकी नौकरी छोड़ने का मुख्य कारण हैं। नौकरी.कॉम के एक हालिया सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि कार्य-जीवन संतुलन चिंता का एक महत्वपूर्ण विषय है, क्योंकि सर्वेक्षण में शामिल 39 प्रतिशत महिलाओं ने इसे अपनी नौकरी छोड़ने का एक प्रमुख कारण बताया।

रिपोर्ट के अनुसार, ये मुद्दे कार्यबल में पुनः प्रवेश करने की कोशिश कर रही महिलाओं के लिए बड़ी चुनौतियां पेश करते हैं। इनमें 41 प्रतिशत महिलाओं ने लचीले कार्य विकल्पों की कमी की पहचान की और 35 प्रतिशत ने पारिवारिक जिम्मेदारियों को अपनी नौकरी जारी रखने में महत्वपूर्ण बाधाओं के रूप में बताया। नौकरी, भर्ती की ऑनलाइन कंपनी नौकरी.कॉम के सर्वेक्षण पर आधारित रिपोर्ट में मंच पर नौकरी की तलाश करने वालों को शामिल किया गया है।

रिपोर्ट में पाया गया कि 73 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि रोजगार और नेतृत्व के पदों पर पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान अवसर मौजूद हैं और 79 प्रतिशत पुरुष इस बात से सहमत थे कि कार्यस्थलों पर दोनों लिंगों को समान अवसर मिलते हैं।

End Of Feed