Dividend Stocks: बैठे-बैठे कमाई का मौका, कई कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड, अगले हफ्ते है अहम तारीख, देखें लिस्ट
Dividend Stocks Next Week: डिविडेंड से पहले कंपनियां एक्स-डिविडेंड डेट तय करती हैं। एक्स-डिविडेंड डेट का मतलब है कि यदि कोई डिविडेंड लेना चाहता है तो किसी भी निवेशक के लिए शेयर खरीदने का आखरी दिन। इस दिन के बाद शेयर खरीदारों को डिविडेंड नहीं मिलता।
कई कंपनियां देंगी डिविडेंड
- कई कंपनियां देंगी डिविडेंड
- अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड डेट
- बैठे-बैठे मिलेगा पैसा
Dividend Stocks Next Week: अकसर कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (Dividend) देती हैं। डिविडेंड का अर्थ है लाभांश, यानी लाभ का हिस्सा। कंपनी को जो प्रॉफिट होता है, उसका कुछ हिस्सा वे शेयरधारकों के बीच बांट देती हैं। आम तौर पर डिविडेंड कैश बेनेफिट होता है, जो सीधा शेयरहोल्डर्स के खाते में भेजा जाता है। अब कई कंपनियां जल्द ही डिविडेंड देने जा रही हैं। आगे जानिए इन कंपनियों की लिस्ट।
ये भी पढ़ें -
क्या होती है एक्स-डिविडेंड डेट
डिविडेंड से पहले कंपनियां एक्स-डिविडेंड डेट तय करती हैं। एक्स-डिविडेंड डेट का मतलब है कि यदि कोई डिविडेंड लेना चाहता है तो किसी भी निवेशक के लिए शेयर खरीदने का आखरी दिन। इस दिन के बाद शेयर खरीदारों को डिविडेंड नहीं मिलता।
इन कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट है 17 सितंबर
मंगल क्रेडिट एंड फिनकॉर्प लिमिटेड, मार्कसन्स फार्मा लिमिटेड, नेटलिंक्स लिमिटेड, एनएमडीसी लिमिटेड, प्रकाश पाइप्स लिमिटेड, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स लिमिटेड, गुजरात क्राफ्ट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, 3बी ब्लैकबायो डीएक्स लिमिटेड, आंध्रा शुगर्स लिमिटेड, बसंत एग्रो टेक (इंडिया) लिमिटेड, भारत भूषण शेयर एंड कमोडिटी ब्रोकर्स लिमिटेड, कैरीसिल लिमिटेड, दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड, दिव्यशक्ति लिमिटेड, डेल्टन केबल्स लिमिटेड, ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एलनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जीओसीएल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान हार्डी लिमिटेड, आईबी इन्फोटेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड, इन्फो एमाइंस लिमिटेड, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, ऋत्विक फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड, रुचिरा पेपर्स लिमिटेड, एसएएल ऑटोमोटिव, संधार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, नर्मदा जिलेटिन्स लिमिटेड, स्पेंटा इंटरनेशनल लिमिटेड, टीपीएल प्लास्टेक लिमिटेड, त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वेरिटास (इंडिया) लिमिटेड, विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स लिमिटेड, विंडलास बायोटेक लिमिटेड, साउदर्न गैस लिमिटेड।
इन कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट है 18 सितंबर
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, अपोलो पाइप्स लिमिटेड, आशियाना हाउसिंग लिमिटेड, बाल फार्मा लिमिटेड, ब्लू चिप टेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स लिमिटेड, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डी नोरा इंडिया लिमिटेड, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, ऋद्धि सिद्धि ग्लूको बॉयल्स लिमिटेड, साधना नाइट्रोकेम लिमिटेड, संक्रग पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड, सिग्नेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसकेएम एग प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट (इंडिया) लिमिटेड, सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड, सुप्राजीत इंजीनियरिंग लिमिटेड, टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स लिमिटेड, तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स लिमिटेड और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड।
इन कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट है 19 सितंबर
किरण व्यापार लिमिटेड, लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, मेडिकामेन बायोटेक लिमिटेड, मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, मोल्ड-टेक पैकेजिंग लिमिटेड, मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नियोजेन केमिकल्स लिमिटेड, फर्स्ट कस्टोडियन फंड (इंडिया) लिमिटेड, संसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड, शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स लिमिटेड, शेल्बी लिमिटेड, शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड, स्वान एनर्जी लिमिटेड, सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड, तिरुपति फोम लिमिटेड, ट्रूकैप फाइनेंस लिमिटेड, वाडिलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वाडिलाल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, एबीसी इंडिया लिमिटेड, एलिकॉन कैस्टलॉय लिमिटेड, अंसल बिल्डवेल लिमिटेड, एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड, बीसीपीएल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी लिमिटेड, बामर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, कंपीटेंट ऑटोमोबाइल्स कंपनी लिमिटेड और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड।
इन कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट है 20 सितंबर
कांची कर्पूरम लिमिटेड, केआईएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, किटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड, लाहोटी ओवरसीज लिमिटेड, मैथन अलॉयज लिमिटेड, मर्करी लैबोरेटरीज लिमिटेड, मेट्रोग्लोबल लिमिटेड, मुकेश बाबू फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एनआईबीई लिमिटेड, नॉर्दर्न स्पिरिट्स लिमिटेड, पी सी कॉस्मा स्कोप लिमिटेड, पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड, प्राइम फ्रेश लिमिटेड, रेडिक्स इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड, राजू इंजीनियरिंग लिमिटेड, रिलाइएबल डेटा सर्विसेज लिमिटेड, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड, रोलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड, रोटो पंप्स लिमिटेड, रूपा एंड कंपनी लिमिटेड, शिवालिक रसायन लिमिटेड, श्री पुष्कर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, सुपरशक्ति मेटालिक्स लिमिटेड, सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड, स्विस मिलिट्री कंज्यूमर गुड्स लिमिटेड, टार्सन्स प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टेक्समैको इंफ्रास्ट्रक्चर एंड होल्डिंग्स लिमिटेड, टीजीवी स्राक लिमिटेड, टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड और तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर डिविडेंड स्टॉक्स की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77400 रु के पार, लुढ़की चांदी, जानें अपने शहर का भाव
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
NTPC Green Energy IPO: निवेश का आखिरी मौका, जानें कितना है GMP, कब होगी लिस्टिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited