होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Dividend Stocks: बैठे-बैठे कमाई का मौका, कई कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड, अगले हफ्ते है अहम तारीख, देखें लिस्ट

Dividend Stocks Next Week: डिविडेंड से पहले कंपनियां एक्स-डिविडेंड डेट तय करती हैं। एक्स-डिविडेंड डेट का मतलब है कि यदि कोई डिविडेंड लेना चाहता है तो किसी भी निवेशक के लिए शेयर खरीदने का आखरी दिन। इस दिन के बाद शेयर खरीदारों को डिविडेंड नहीं मिलता।

Dividend Stocks Next WeekDividend Stocks Next WeekDividend Stocks Next Week

कई कंपनियां देंगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • कई कंपनियां देंगी डिविडेंड
  • अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड डेट
  • बैठे-बैठे मिलेगा पैसा

Dividend Stocks Next Week: अकसर कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (Dividend) देती हैं। डिविडेंड का अर्थ है लाभांश, यानी लाभ का हिस्सा। कंपनी को जो प्रॉफिट होता है, उसका कुछ हिस्सा वे शेयरधारकों के बीच बांट देती हैं। आम तौर पर डिविडेंड कैश बेनेफिट होता है, जो सीधा शेयरहोल्डर्स के खाते में भेजा जाता है। अब कई कंपनियां जल्द ही डिविडेंड देने जा रही हैं। आगे जानिए इन कंपनियों की लिस्ट।

ये भी पढ़ें -

क्या होती है एक्स-डिविडेंड डेट

डिविडेंड से पहले कंपनियां एक्स-डिविडेंड डेट तय करती हैं। एक्स-डिविडेंड डेट का मतलब है कि यदि कोई डिविडेंड लेना चाहता है तो किसी भी निवेशक के लिए शेयर खरीदने का आखरी दिन। इस दिन के बाद शेयर खरीदारों को डिविडेंड नहीं मिलता।

End Of Feed