Q4 Results Today: ITC, इंडिगो समेत कई कंपनियां 23 मई को जारी करेंगी तिमाही नतीजे, चेक करें लिस्ट

Q4 Results Today: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन Indigo की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन, एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी ITC, प्राइवेट अस्पताल नेटवर्क फोर्टिस हेल्थकेयर, सिलाई मशीन की दिग्गज कंपनी सिंगर इंडिया और रेस्टोरेंट चेन बारबेक्यू-नेशन सहित कई कंपनियां गुरुवार 23 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। Q4 में ITC का घटा मुनाफा, निवेशकों को 750% डिविडेंड का तोहफा; रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल

Q4 Results Today

मार्च तिमाही के नतीजे

मुख्य बातें
  • कई कंपनियां आज करेंगी तिमाही नतीजे घोषित
  • आईटीसी और इंडिगो लिस्ट में शामिल
  • फोर्टिस हेल्थकेयर और सिंगर इंडिया भी जारी करेंगी रिजल्ट

Q4 Results Today: गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी है। करीब डेढ़ बजे सेंसेक्स (Sensex) 700 अंकों या 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 74,921.57 पर है। वहीं निफ्टी (Nifty) 203.7 अंक या 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 22,801.50 पर है। बता दें कि आज बहुत सारी कंपनियां अपने मार्च तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश करेंगी। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन Indigo की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन, एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी ITC, प्राइवेट अस्पताल नेटवर्क फोर्टिस हेल्थकेयर, सिलाई मशीन की दिग्गज कंपनी सिंगर इंडिया और रेस्टोरेंट चेन बारबेक्यू-नेशन सहित कई कंपनियां गुरुवार 23 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

ये भी पढ़ें -

Power Grid Share: प्रॉफिट घटने के बाद गिरा पावर ग्रिड का शेयर, 4 फीसदी की दिख रही कमजोरी

और कौन सी कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे ( Q4 Result)

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, पेज इंडस्ट्रीज, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, होनासा कंज्यूमर (ममाअर्थ), सेलो वर्ल्ड, फिनोलेक्स केबल्स, सीईएससी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, कॉनकॉर्ड बायोटेक, जेके लक्ष्मी सीमेंट, पीसीबीएल, रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज और मुथूट कैपिटल सर्विसेज जैसी कंपनियां भी मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे गुरुवार को जारी करेंगी।

ये रही तिमाही नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट (List of Companies Announce Q4 Result)

  • आईटीसी (ITC)
  • इंटरग्लोब एविएशन
  • फोर्टिस हेल्थकेयर
  • पेज इंडस्ट्रीज
  • टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन
  • सेलो वर्ल्ड
  • फिनोलेक्स केबल्स
  • बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल(Bikaji Food)
  • कॉनकॉर्ड बायोटेक
  • होनासा कंज्यूमर (ममाअर्थ)
  • जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज
  • केपीआई ग्रीन एनर्जी
  • पीसीबीएल
  • जेके लक्ष्मी सीमेंट
  • ईएसएबी इंडिया
  • संधार टेक्नोलॉजीज
  • जॉनसन कंट्रोल्स हिताची एयर कंडीशनिंग
  • श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर
  • रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज
  • एसएमएल इसुजु
  • स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स
  • गेब्रियल इंडिया
  • सारेगामा इंडिया
  • बारबेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी
  • मुथूट कैपिटल सर्विसेज
  • सिंगर इंडिया

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन कंपनियों की जानकारी दी गई है, जो 23 मई को मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेंगी, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited