Q4 Results Today: ITC, इंडिगो समेत कई कंपनियां 23 मई को जारी करेंगी तिमाही नतीजे, चेक करें लिस्ट

Q4 Results Today: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन Indigo की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन, एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी ITC, प्राइवेट अस्पताल नेटवर्क फोर्टिस हेल्थकेयर, सिलाई मशीन की दिग्गज कंपनी सिंगर इंडिया और रेस्टोरेंट चेन बारबेक्यू-नेशन सहित कई कंपनियां गुरुवार 23 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। Q4 में ITC का घटा मुनाफा, निवेशकों को 750% डिविडेंड का तोहफा; रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल

मार्च तिमाही के नतीजे

मुख्य बातें
  • कई कंपनियां आज करेंगी तिमाही नतीजे घोषित
  • आईटीसी और इंडिगो लिस्ट में शामिल
  • फोर्टिस हेल्थकेयर और सिंगर इंडिया भी जारी करेंगी रिजल्ट

Q4 Results Today: गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी है। करीब डेढ़ बजे सेंसेक्स (Sensex) 700 अंकों या 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 74,921.57 पर है। वहीं निफ्टी (Nifty) 203.7 अंक या 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 22,801.50 पर है। बता दें कि आज बहुत सारी कंपनियां अपने मार्च तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश करेंगी। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन Indigo की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन, एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी ITC, प्राइवेट अस्पताल नेटवर्क फोर्टिस हेल्थकेयर, सिलाई मशीन की दिग्गज कंपनी सिंगर इंडिया और रेस्टोरेंट चेन बारबेक्यू-नेशन सहित कई कंपनियां गुरुवार 23 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

ये भी पढ़ें -

और कौन सी कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे ( Q4 Result)

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, पेज इंडस्ट्रीज, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, होनासा कंज्यूमर (ममाअर्थ), सेलो वर्ल्ड, फिनोलेक्स केबल्स, सीईएससी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, कॉनकॉर्ड बायोटेक, जेके लक्ष्मी सीमेंट, पीसीबीएल, रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज और मुथूट कैपिटल सर्विसेज जैसी कंपनियां भी मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे गुरुवार को जारी करेंगी।

End Of Feed