ONGC, कोल इंडिया समेत कई कंपनियां देने जा रही डिविडेंड, नोट कर लें ये जरूरी तारीखें

Ex-Dividend Stocks For Next Week: एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है जिस दिन इक्विटी शेयर की कीमत डिविडेंड पेमेंट के लिए तय की जाती है। रिकॉर्ड डेट वो डेट होती है जिस दिन उन शेयरधारकों के नाम तय किए जाते हैं, जिन्हें डिविडेंड दिया जाएगा।

कई कंपनियां देंगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते कई शेयरों की एक्स-डिविडेंड डेट
  • ओएनजीसी, आईआरसीटीसी समेत कई कंपनियां देंगी डिविडेंड
  • कोल इंडिया भी देगी डिविडेंड

Ex-Dividend Stocks For Next Week: आयशर मोटर्स (Eichers Motors), कोल इंडिया (Coal India), ओएनजीसी (ONGC), आरबीएल बैंक (RBL Bank), आईआरसीटीसी (IRCTC), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) समेत कई कंपनियों के शेयर सोमवार, 14 अगस्त से शुरू होने वाले हफ्ते में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। एक्स-डिविडेंड का मतलब है कि ये कंपनियां डिविडेंड (Dividend) देने जा रही हैं और इनकी एक्स-डिविडेंड अगले हफ्ते है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या है एक्स-डिविडेंड डेट

एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है जिस दिन इक्विटी शेयर की कीमत डिविडेंड पेमेंट के लिए तय की जाती है। यह वह दिन होता है जब स्टॉक एक्स-डिविडेंड बन जाता है, जिसका मतलब है कि यह उस दिन से डिविडेंड पे-आउट तक की वैल्यू नहीं डिविडेंड के लिए विचार योग्य नहीं होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed