सस्ती हो सकती हैं Vitamin A और Vitamin C समेत कई जरूरी दवाएं ! मरीजों को मिलेगी राहत

एनपीपीए कई जरूरी दवाओं की कीमतों की प्राइसिंग कर सकता है। ये फैसला अनिलिटेड टाइम पीरियड के लिए लिया ज सकता है। इससे कई दवाओं के रेट घटेंगे।

कई जरूरी दवाएं हो सकती हैं सस्ती

मुख्य बातें
  • जरूरी दवाएं हो सकती हैं सस्ती
  • एनपीपीए उठाने जा रहा जरूरी कदम
  • मरीजों को मिलेगी राहत

Vital Health Supplements Price : दवाओं की कीमतें तय करने वाला रेगुलेटर नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी या एनपीपीए (NPPA) विटामिन ए (Vitamin A), विटामिन सी (Vitamin C), ग्लिसरीन (Glycerine) और एंटी-टेटनस इम्युनोग्लोबुलिन (Anti-Tetanus Immunoglobulin) जैसी महत्वपूर्ण दवाओं की कीमतों की लिमिट तय करने पर विचार कर रहा है। ऐसा कंपनियों द्वारा की जा रही मुनाफाखोरी रोकने के लिए किया जाएगा।

संबंधित खबरें

किफायती बनेंगी दवाएं

संबंधित खबरें

एनपीपीए (NPPA) ने ड्रग्स प्राइसेज कंट्रोल ऑर्डर (डीपीसीओ) 2013 के पैरा 19 के तहत जनहित में असाधारण शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मरीजों के लिए इन दवाओं को अधिक किफायती बनाने का प्रस्ताव रखा है। एनपीपीए का ये ऑर्डर अनिश्चित समय तक के लिए हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed