होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Parag Agrawal Sues Elon Musk: मस्क के खिलाफ कोर्ट पहुंचे पराग अग्रवाल समेत कई पूर्व कर्मचारी, जानें क्यों ठोका 1061 करोड़ का दावा

Many Ex-Employees Suing Elon Musk: ट्विटर के पूर्व सीईओ एलोन मस्क और एक्स कॉर्प पर मुकदमा कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे उस 12.8 करोड़ डॉलर (1061 करोड़ रु) से अधिक के हकदार हैं, जिसका उन्हें निकाले जाने पर भुगतान किया जाना चाहिए।

Parag Agrawal Sues Elon MuskParag Agrawal Sues Elon MuskParag Agrawal Sues Elon Musk

पराग अग्रवाल ने एलन मस्क पर मुकदमा दायर किया

मुख्य बातें
  • कई पूर्व कर्मचारियों ने मस्क पर किया मुकदमा
  • ठोका 1061 करोड़ रु का दावा
  • बिना किसी कारण के निकाले जाने का है मामला

Parag Agrawal Sues Elon Musk: ट्विटर के पूर्व सीईओ एलोन मस्क और एक्स कॉर्प पर मुकदमा कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे उस 12.8 करोड़ डॉलर (1061 करोड़ रु) से अधिक के हकदार हैं, जिसका उन्हें निकाले जाने पर भुगतान (Unpaid Severance Payments) किया जाना चाहिए। ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल, चीफ लीगल काउंसिल विजया गड्डे और जनरल काउंसिल सीन एडगेट ने सोमवार को दायर किए मुकदमे में दावा किया कि उन्हें 2022 में उस दिन बिना किसी कारण के निकाल दिया गया था जब मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था। बाद में ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया गया।

ये भी पढ़ें -

मस्क पर लगाए ये आरोप

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार जिन अधिकारियों ने मस्क के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है, उन्होंने कहा है कि मस्क उनकी निकाले जाने पर दी वाली राशि का भुगतान नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने "फर्जी कारण'' बनाया और अपने फैसले को बरकरार रखने के लिए अपनी दूसरी कंपनियों के कर्मचारियों को नियुक्त किया।

End Of Feed