Upcoming IPO: FY25 में टाटा संस, टाटा इलेक्ट्रिक और स्विगी समेत आ सकते हैं कई IPO, चेक करें लिस्ट

Upcoming IPO In FY25: इस वित्त वर्ष में टाटा ग्रुप अपनी टाटा इलेक्ट्रिक और टाटा संस के आईपीओ ला सकता है। इनमें टाटा इलेक्ट्रिक का आईपीओ FY25 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

FY25 में आने वाले आईपीओ

मुख्य बातें
  • FY25 में आ सकते हैं कई आईपीओ
  • टाटा इलेक्ट्रिक ला सकती है पब्लिक इश्यू
  • स्विगी भी हो सकती है लिस्ट
Upcoming IPO In FY25: आईपीओ एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए नॉन-लिस्टेड कंपनियां शेयर बाजार में आती हैं और लिस्ट होती हैं। कुछ आईपीओ, जिन्हें पब्लिक इश्यू भी कहा जाता है, काफी चर्चा में रहते हैं। जैसे कि पिछले साल टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ काफी चर्चा में रहा था। यह लगभग दो दशकों में टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ रहा था। FY25 में भी कई नए आईपीओ इश्यू आएंगे, जिनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। इस वित्त वर्ष में अभी तक करीब 70,000 करोड़ रुपये के आईपीओ आने की उम्मीद है। इकोनॉमिक टाइम्स ने प्राइमडेटाबेस पर मौजूद डेटा का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में बताया है कि लगभग 19 कंपनियों को 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गयी है। जबकि 45,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अन्य 37 कंपनियों ने आवेदन कर रखा है। आगे जानिए इस वित्त वर्ष में किन बड़ी कंपनियों के आईपीओ आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें -

टाटा इलेक्ट्रिक और टाटा संस

इस वित्त वर्ष में टाटा ग्रुप अपनी टाटा इलेक्ट्रिक और टाटा संस के आईपीओ ला सकता है। इनमें टाटा इलेक्ट्रिक का आईपीओ FY25 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
End Of Feed