Ola Electric: मैप माई इंडिया ने ओला मैप्स बनाने के लिए डेटा की नकल करने का लगाया आरोप, जानें ओला ने क्या दिया जवाब

Ola Electric: मैपमाईइंडिया ब्रांड की मालिक सीई इन्फो सिस्टम्स ने ओला इलेक्ट्रिक को एक कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में उसने ओला इलेक्ट्रिक पर ओला मैप्स बनाने के लिए उसके डेटा की नकल करने का आरोप लगाया है।

ओला को मिला लीगल नोटिस।

Ola Electric: डिजिटल नेविगेशन कंपनी और मैपमाईइंडिया ब्रांड की मालिक सीई इन्फो सिस्टम्स ने ओला इलेक्ट्रिक को एक कानूनी नोटिस भेजा है। सूत्रों के अनुसार, इस नोटिस में आरोप लगाया गया है कि ओला इलेक्ट्रिक ने ओला मैप्स बनाने के लिए उसके डेटा की नकल की और उसके ऐप को ‘रिवर्स’ इंजीनियर किया। गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जल्द आने वाला है।

एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि ओला के साथ बातचीत विफल होने के बाद नोटिस भेजा गया है। सूत्र ने कहा, ‘‘फिलहाल, ओला को एक कानूनी नोटिस भेजा गया है। यह चर्चा विफल होने के बाद भेजा गया है।’’

End Of Feed