Bank Holiday Calendar March 2025 (बैंक छुट्टी कैलेंडर): 1 मार्च को बैंक खुलेंगे या नहीं ? चेक करें पूरे महीने की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday Calendar March 2025 (बैंक छुट्टी कैलेंडर) State, Central Government Bank Ki Chutti (सार्वजनिक अवकाश ): फरवरी का महीना खत्म होने जा रहा है। 4 दिन बाद मार्च का नया महीना शुरू हो जाएगा। हर महीने बैंकों की कुछ छुट्टियां रहती हैं। अगले महीने भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। पर क्या 1 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी? अगर आपके भी मन में ये सवाल है तो हम आपको यहां इसका जवाब देंगे और साथ ही बताएंगे कि अगले महीने किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday Calendar March 2025

1 मार्च को बैंकों में काम होगा या नहीं

मुख्य बातें
  • 1 मार्च को खुलेंगे बैंक
  • नहीं है कोई त्योहार
  • मार्च में बैंकों की कई छुट्टियां

Bank Holiday Calendar March 2025 (बैंक छुट्टी कैलेंडर): फरवरी का महीना खत्म होने जा रहा है। 4 दिन बाद मार्च का नया महीना शुरू हो जाएगा। हर महीने बैंकों की कुछ छुट्टियां रहती हैं। अगले महीने भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। पर क्या 1 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी? अगर आपके भी मन में ये सवाल है तो हम आपको यहां इसका जवाब देंगे और साथ ही बताएंगे कि अगले महीने किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें -

Starlink के भारत में लॉन्च होने क्यों हो रही देरी? कब से मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, देनें पड़ेंगे इतने रुपये

1 मार्च को बैंक खुलेंगे या नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 मार्च 2025 को बैंक खुले रहेंगे। उस दिन सभी बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज होगा। 1 मार्च को न तो रविवार और न ही कोई त्योहार। उस दिन शनिवार होगा और महीने के पहले शनिवार को बैंक खुलते हैं।

मार्च महीने बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट: यहाँ देखें
तारीखदिनकारण
7 मार्चशुक्रवारचापचर कुट
8 मार्चशनिवारदूसरा शनिवार
9 मार्चरविवाररविवार
13 मार्चगुरुवारहोलिका दहन/अट्टुकल पोंगाला
14 मार्चशुक्रवारहोली (दूसरा दिन) - धुलेटी/धुलैंडी/डोल जात्रा
15 मार्चशनिवारहोली/याओसांग दूसरा दिन
16 मार्चरविवाररविवार
22 मार्चशनिवारबिहार दिवस और चौथा शनिवार
23 मार्चरविवाररविवार
27 मार्चगुरुवारशब-ए-कद्र
28 मार्चशुक्रवारजुमात-उल-विदा
31 मार्चसोमवाररमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) (शवाल-1)/खुतुब-ए-रमजान

कैसे चेक करें मार्च महीने की छुट्टियों की लिस्ट

ऊपर हमने छुट्टियों की लिस्ट शेयर की है। मगर ऐसा नहीं होता कि हर छुट्टी हर राज्य में लागू हो। बल्कि अलग-अलग छुट्टी अलग-अलग राज्य के लिए होती है। ऐसे में आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर ये चेक कर सकते हैं कि कौन-सी छुट्टी आपके राज्य के लिए है।

आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार छुट्टियों की लिस्ट चेक करने के लिए आप इस डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited