Ex-Dividend Stocks Today: मैरिको और डीसीएम श्रीराम देंगी डिविडेंड, 6 मार्च है रिकॉर्ड डेट, शेयरों पर रहेगी नजर
Marico & DCM Shriram Ex-Dividend Date: डीसीएम श्रीराम ने प्रति इक्विटी शेयर 4 रु का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस डिविडेंड का भुगतान 27 मार्च, 2024 को या उससे पहले सभी एलिजिबल शेयरधारकों को किया जाएगा।
मैरिको और डीसीएम श्रीराम एक्स-डिविडेंड डेट
- मैरिको और डीसीएम श्रीराम देंगी डिविडेंड
- दोनों की एक्स-डिविडेंड है 6 मार्च
- आज फोकस में रहेंगे शेयर
ये भी पढ़ें -
डीसीएम श्रीराम कितना देगी डिविडेंड
डीसीएम श्रीराम ने प्रति इक्विटी शेयर 4 रु का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस डिविडेंड का भुगतान 27 मार्च, 2024 को या उससे पहले सभी एलिजिबल शेयरधारकों को किया जाएगा। डीसीएम श्रीराम का शेयर मंगलवार को 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 960.10 रुपये पर बंद हुआ।
मैरिको कितना डिविडेंड देगी
मैरिको ने प्रति इक्विटी शेयर 6.50 रु का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शेयरधारकों को मैरिको डिविडेंड का भुगतान गुरुवार 28 मार्च, 2024 को या उससे पहले करेगी। मैरिको का शेयर मंगलवार को 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 518.20 रुपये पर बंद हुआ।
क्या होता है डिविडेंड
डिविडेंड का मतलब उस रिवार्ड से है, जो कैश या किसी और फॉर्म में एक कंपनी अपने शेयरधारकों को देती है। डिविडेंड कई तरीकों से जारी किया जा सकता है, जैसे कैश भुगतान, स्टॉक या किसी अन्य रूप में भी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर डिविडेंड स्टॉक्स की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Multibagger Stock under rs 200: 4 गुना पैसा करने वाले शेयर पर बड़ा अपडेट! 5.17 करोड़ का मामला
Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited