Ex-Dividend Stocks Today: मैरिको और डीसीएम श्रीराम देंगी डिविडेंड, 6 मार्च है रिकॉर्ड डेट, शेयरों पर रहेगी नजर

Marico & DCM Shriram Ex-Dividend Date: डीसीएम श्रीराम ने प्रति इक्विटी शेयर 4 रु का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस डिविडेंड का भुगतान 27 मार्च, 2024 को या उससे पहले सभी एलिजिबल शेयरधारकों को किया जाएगा।

मैरिको और डीसीएम श्रीराम एक्स-डिविडेंड डेट

मुख्य बातें
  • मैरिको और डीसीएम श्रीराम देंगी डिविडेंड
  • दोनों की एक्स-डिविडेंड है 6 मार्च
  • आज फोकस में रहेंगे शेयर

Marico & DCM Shriram Ex-Dividend Date: बुधवार 6 मार्च को डीसीएम श्रीराम लिमिटेड और मैरिको लिमिटेड के शेयर फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एलिजिबल शेयरधारकों के लिए इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों ने अपने-अपने डिविडेंड इश्यू के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने की रिकॉर्ड डेट 6 मार्च तय की है। यानी आज जिन लोगों के पास मैरिको और डीसीएम में जिस भी कंपनी के शेयर होंगे, उसे डिविडेंड मिलेगा। यदि किसी के पास दोनों कंपनियों के शेयर हों तो उसे दोनों ही कंपनियां डिविडेंड देंगी। आगे जानिए ये दोनों कंपनियां कितना डिविडेंड देंगी।

ये भी पढ़ें -

डीसीएम श्रीराम कितना देगी डिविडेंड

डीसीएम श्रीराम ने प्रति इक्विटी शेयर 4 रु का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस डिविडेंड का भुगतान 27 मार्च, 2024 को या उससे पहले सभी एलिजिबल शेयरधारकों को किया जाएगा। डीसीएम श्रीराम का शेयर मंगलवार को 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 960.10 रुपये पर बंद हुआ।

End Of Feed