मार्क क्यूबन की इन बातों को मान गए तो सफलता पक्की है, पढ़ें उनके मोटिवेशनल कोट्स
Mark Cuban Motivational Quotes: 64 साल के मार्क क्यूबन एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं। बिजनेस के अलावा, क्यूबन के बेहतरीन फिल्म प्रोड्यूसर, इंवेस्टर, लेखक और टीवी पर्सनैलिटी भी हैं। मार्क क्यूबन की संपत्ति में साल 2014 से लगातार हर साल बढ़ोतरी हो रही है। मार्क NBA में Dallas Mavericks टीम के मालिक हैं।
मार्क क्यूबन की संपत्ति में साल 2014 से लगातार हर साल बढ़ोतरी हो रही है
फोर्ब्स की मानें तो मार्क क्यूबन की संपत्ति में साल 2014 से लगातार हर साल बढ़ोतरी हो रही है। इंडियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले क्यूबन के 3 बच्चे हैं। मार्क क्यूबन ने साल 1995 में अपने दोस्त टॉड वैगनर के साथ मिलकर वीडियो पोर्टल Broadcast.com की स्थापना की थी। जिसे बाद में उन्होंने Yahoo को साल 1999 में 5.7 बिलियन डॉलर में बेच दिया था।
''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार असफल हुए हैं। आपको सिर्फ एक बार सफल होना है''मार्क आज NBA में Dallas Mavericks टीम के मालिक हैं। इसके अलावा वे Cost Plus Drugs के को-फाउंडर भी हैं, जिसे उन्होंने जनवरी 2022 में लॉन्च किया था। वे मिशन-संचालित कंपनियों जैसे Luminaid में निवेश करते हैं, जो आपदा क्षेत्रों में लाइट की व्यवस्था करता है। इसके अलावा वे Mahmee नाम की एक मैटरनल हेल्थकेयर टेक कंपनी में भी इंवेस्ट करते हैं।
''बेचना कभी विश्वास दिलाने के बारे में नहीं होता, ये हमेशा मदद करने के बारे में होता है''मार्क क्यूबन को बचपन में काफी बुरे दौर का सामना करना पड़ा था। वे अपना खर्च चलाने के लिए घर-घर जाकर स्टाम्प्स बेचे और डिस्को क्लासेज दिए। मार्क क्यूबन एक सॉफ्टवेयर शॉप पर काम भी करते थे, जहां से उन्हें निकाल दिया गया था। लेकिन मार्क ने कभी भी जिंदगी से हार नहीं मानी और अपने सिद्धांतों पर डटे रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
Enviro Infra IPO: आज फाइनल होगा एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के IPO का अलॉटमेंट, चेक कर लें आपको शेयर मिले या नहीं, GMP भी हाई-फाई
NTPC Green Share Price: कितने रुपये पर हुई NTPC Green Energy की लिस्टिंग, निवेशकों की कितनी हुई कमाई
Stocks To Watch Today: NTPC,Vi, Zomato, Ola Electric सहित इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस, यहां देखें पूरी लिस्ट FULL LIST
Gold-Silver Rate Today 27 November 2024: सोना-चांदी में हुई बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Gold-Silver Rate Today 26 November 2024: सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited