Mark Zuckerberg Life In Danger: दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बने मार्क जुकरबर्ग, मगर META को उनकी जान जाने का खौफ, जानें क्यों
Mark Zuckerberg Became Fourth Richest Person In The World: अब मार्क जुकरबर्ग से अधिक अमीर केवल तीन लोग हैं। इनमें बर्नार्ड अरनॉल्ट, एलन मस्क और जेफ बेजोस शामिल हैं। हालांकि उनकी जान को खतरा है, जिसकी आशंका खुद उनकी कंपनी मेटा ने जताई है।
मार्क जुकरबर्ग दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए
- दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने मार्क जुकरबर्ग
- मगर जान को है खतरा
- खुद मेटा ने जताई चिंता
ये भी पढ़ें -
कैसे है जुकरबर्ग की जान को खतरा
जुकरबर्ग की अचानक मौत होने की आशंका मेटा ने जताई है। मेटा की सालाना रिपोर्ट के अनुसार जुकरबर्ग और मेटा के कुछ अधिकारियों की लाइफस्टाइल में कई जोखिम वाली एक्टिविटीज शामिल हैं, जिसमें जान जाने तक का खतरा है। इनमें एडवेंचर एक्टिविटीज भी शामिल हैं। इनमें एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स, कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स और रिक्रिएशनल एविएशन भी शामिल है।
मेटा ने कहा है कि अगर जुकरबर्ग को कुछ होता है तो इसके बिजनेस पर काफी असर पड़ेगा।
पिछले साल करानी पड़ी थी सर्जरी
जुकरबर्ग को Competitive Battle का शौक है। इसी शौक के चलते उन्हें पिछले साल चोट लगी थी, जिसके लिए उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी थी।
और बढ़ने वाली है दौलत
अभी मार्क जुकरबर्ग की दौलत और बढ़ने वाली है। मेटा जब मार्च में अपने पहले डिविडेंड का भुगतान करेगी तो मेटा सीईओ को लगभग 17.4 करोड़ डॉलर कैश मिलेगा। उनके पास मेटा के लगभग 35 करोड़ क्लास ए और बी शेयर हैं। इन दोनों तरह के शेयरों पर उन्हें डिविडेंड मिलेलगा।
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यदि मेटा अपना 50 प्रतिशत तिमाही डिविडेंड बरकरार रखती है, तो जुकरबर्ग हर साल 69 करोड़ डॉलर से अधिक कमाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited