छंटनी करने के बीच जुकबरर्ग की बदली किस्मत,एक दिन में 82000 करोड़ रुपये बढ़ गई दौलत, जानें कैसे

Mark Zuckerberg's Wealth:फेसबुक की मूल कंपनी मेटा का पहली तिमाही का मुनाफा और आमदनी वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से ज्यादा रही है। इसके चलते कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया है।मेटा के अनुसार जनवरी-मार्च की तिमाही में फेसबुक के मंथली यूजर्स तीन अरब के पास पहुंच गई है।

मेटा का उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन

Mark Zuckerberg's Wealth Jumps 10 Billion dollar In a day: एक तरफ फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 10 हजार लोगों की छंटनी की कार्यवाही कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी दौलत में जोरदार इजाफा हो रहा है। केवल एक दिन में उनकी दौलत 10 अरब डॉलर यानी 82000 करोड़ रुपये बढ़ गई। और वह 87.3 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के 12 वें नंबर के रईस के पायदान पर पहुंच गए। असल में जकरबर्ग की किस्मत मेटा के रिजल्ट से खुली है। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने बुधवार को कहा कि जनवरी-मार्च की तिमाही में इसका मुनाफा 5.71 अरब डॉलर रहा। और कंपनी की कमाई 28.65 अरब डॉलर रही। जो कि एक्सपर्ट के अनुमान से कहीं ज्यादा थी। इसी का फायदा जुकरबर्ग को मिला है।

कैसी रही कमाई

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा का पहली तिमाही का मुनाफा और आमदनी वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से ज्यादा रही है। इसके चलते कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया है।मेटा के अनुसार जनवरी-मार्च की तिमाही में फेसबुक के मंथली यूजर्स तीन अरब के पास पहुंच गई है।और उनका मुनाफा 5.71 अरब डॉलर या 2.20 डॉलर प्रति शेयर रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के 7.47 अरब डॉलर या 2.72 डॉलर प्रति शेयर के मुनाफे से 19 प्रतिशत कम है।इस दौरान कंपनी की आमदनी तीन प्रतिशत बढ़कर 28.65 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 27.91 अरब डॉलर रही थी।हालांकि, विश्लेषकों का अनुमान था कि कंपनी की आमदनी 27.67 अरब डॉलर की आमदनी के साथ 2.02 डॉलर प्रति शेयर रहेगा। उम्मीद से ज्यादा कमाई करने की वजह से मेटा के शेयर में तेजी रही। इसकी वजह से मस्क की एक दिन में दौलत 10 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ गई।

10 हजार को निकालने का प्लान

End Of Feed