Sensex की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, इन कंपनियों को हुआ नुकसान

Market Capitalisation: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 9,638.58 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,22,848.39 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 6,981.11 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,56,031.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 2,396.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,017.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को हुआ

Market Capitalisation: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,51,140.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ। पिछले हफ्ते जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) बढ़ा, तो वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में आया बड़ा उछाल

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,131.02 करोड़ रुपये बढ़कर 16,95,833.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 39,243.32 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,18,098.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 29,578.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,51,431.15 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 20,171.09 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,46,662.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

End Of Feed