Sensex की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 65,656 करोड़ रुपए गिरा, रिलांयस को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
Market Capitalisation: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह कुल 65,656.36 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बताते चलें कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 45.42 अंक या 0.07 प्रतिशत के लाभ में रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.75 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़ा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ 34,910.54 करोड़ रुपये का घाटा
Market Capitalisation: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह कुल 65,656.36 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बताते चलें कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 45.42 अंक या 0.07 प्रतिशत के लाभ में रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.75 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़ा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस और एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू में बढ़त देखने को मिली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ 34,910.54 करोड़ रुपये का घाटा
पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप 34,910.54 करोड़ रुपये घटकर 16,60,923.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 9,355.65 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,55,197.93 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 7,739.51 करोड़ रुपये घटकर 5,38,923.48 करोड़ रुपये रह गई।
टीसीएस के मार्केट कैप में 7,684.01 करोड़ रुपये की गिरावट
टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 7,684.01 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 12,10,414.19 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 5,020.13 करोड़ रुपये घटकर 8,97,722.23 करोड़ रुपये रह गया।
आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 621.4 करोड़ रुपये घटकर 5,50,809.75 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 325.12 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,88,141.04 करोड़ रुपये पर आ गई।
इन कंपनियों के मार्केट कैप में आया उछाल
घाटे के इस ट्रेंड के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 15,213.6 करोड़ रुपये बढ़कर 6,38,231.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट कैप भी 10,231.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,66,263.37 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का मार्केट कैप 1,204.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,24,053.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हजारों करोड़ रुपये के घाटे के बावजूद रिलायंस का दबदबा कायम
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
भाषा इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
Gold-Silver Price Today 9 January 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के दाम? जानें अपने शहर का भाव
Equity में जमकर निवेश कर रहे भारतीय, अब यहां पहुंचा आंकड़ा
Share Market Today: सेंसेक्स 51 तो निफ्टी 18 अंक गिरा, यहां जानें कैसा रहा बाजार का हाल
CSMIA बना भारत का पहला एयरपोर्ट, जिसे मिला ACI लेवल 5 का सर्वोच्च सम्मान
Gold-Silver Price Today 8 January 2025: फिर चढ़े सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited