Sensex की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.34 लाख रुपये का उछाल, रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

Sensex Companies Market Capitalisation: पिछले हफ्ते मार्केट में बने पॉजिटिव ट्रेंड की बदौलत सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.34 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है। सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है तो भारती एयरटेल नुकसान में रहने वाली इकलौती कंपनी रही।

Sensex की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.34 लाख रुपये का उछाल

मुख्य बातें
  • सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
  • भारती एयरटेल नुकसान में रहने वाली इकलौती कंपनी

Senxex Top Companies Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 2,34,097.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। शेयर बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा फायदे में रही। बताते चलें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,464.42 अंक (2.54 प्रतिशत) चढ़ गया। गुरुवार को ‘रामनवमी’ के मौके पर मार्केट बंद था। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 86,317.26 करोड़ रुपये बढ़कर 15,77,092.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

संबंधित खबरें

टीसीएस के मार्केट कैप में 30,864.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

संबंधित खबरें

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मार्केट कैप में 30,864.1 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये 11,73,018.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 26,782.76 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,98,199.09 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का मार्केट कैप 19,601.95 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,92,289.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed