Top 10 Companies: देश की टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ घटी, TCS-रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान

Top 10 Valuable Companies: ITC की वैल्यू 18,761.4 करोड़ रुपये घटकर 6,10,933.66 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 16,047.71 करोड़ रुपये घटकर 6,53,315.60 करोड़ रुपये रह गई। इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की मार्केट कैप (एमकैप) 13,946.62 करोड़ रुपये घटकर 6,00,179.03 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 11,363.35 करोड़ रुपये घटकर 8,61,696.24 करोड़ रु रह गई।

टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैप घटी

मुख्य बातें
  • टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैप घटी
  • 1.22 लाख करोड़ रु हुई कम
  • TCS-RIL को सर्वाधिक नुकसान
Top 10 Valuable Companies: देश की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों में से सात की मार्केट कैपिटल पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 1,22,107.11 करोड़ रुपये घट गई। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) को हुआ। शेयर बाजार में कमजोर रुख के मद्देनजर प्रमुख कंपनियों की मार्केट कैप में गिरावट आई। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 307.09 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,381.36 पर आ गया। इस बीच देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस की मार्केट कैप 35,638.16 करोड़ रुपये घटकर 15,01,723.41 करोड़ रुपये रह गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 21,351.71 करोड़ रुपये घटकर 18,55,366.53 करोड़ रुपये पर रह गई।
ये भी पढ़ें -

ITC-LIC को कितना नुकसान

ITC की वैल्यू 18,761.4 करोड़ रुपये घटकर 6,10,933.66 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 16,047.71 करोड़ रुपये घटकर 6,53,315.60 करोड़ रुपये रह गई। इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की मार्केट कैप (एमकैप) 13,946.62 करोड़ रुपये घटकर 6,00,179.03 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 11,363.35 करोड़ रुपये घटकर 8,61,696.24 करोड़ रु रह गई।
End Of Feed