Sensex की 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। जहां एक तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ तो दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर नुकसान उठाने वाली इकलौती कंपनी रही।

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 48,238.78 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई

मुख्य बातें
  • Sensex की टॉप 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा 48,238.78 करोड़ रुपये का फायदा
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर नुकसान उठाने वाली इकलौती कंपनी रही

Market Capitalisation: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 1,84,225.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को हुआ। बताते चलें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457.38 अंक (2.44 प्रतिशत) चढ़ गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर इकलौती ऐसी कंपनी रही, जिसके मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 48,238.78 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 48,238.78 करोड़ रुपये बढ़कर 16,37,408.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 31,325.39 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,15,887.19 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 23,472.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,40,949.71 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी के मार्केट कैप में 21,003.35 करोड़ रुपये की बढ़त हुई और ये 5,28,377.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

End Of Feed