Sensex की टॉप 10 में 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा

Market Capitalisation: पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप में 1.26 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। हालांकि, दो कंपनियां घाटे में भी रहीं जिनमें आईटीसी और दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस शामिल हैं।

घाटे में रहने वाली दो कंपनियों में आईटीसी और इन्फोसिस का नाम शामिल

मुख्य बातें
  • टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.26 लाख करोड़ बढ़ा
  • रिलासंय इंडस्ट्रीज समेत 8 कंपनियां फायदे में रहीं
  • आईटीसी और इनफोसिस के मार्केट कैप में दर्ज हुई गिरावट

Market Capitalisation: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 1,26,579.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इनमें सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को हुआ। हालांकि, बढ़त के इस ट्रेंड के बीच आईटीसी और इन्फोसिस के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई। बताते चलें कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 973.61 अंक (1.59 प्रतिशत) चढ़ गया था।

फायदे में रहने वाली कंपनियों में शामिल रहीं SBI और Airtel

पिछले हफ्ते जिन कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज की गई उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल शामिल हैं।

End Of Feed