Market capitalization: एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पहली बार चार लाख करोड़ डॉलर के पार

Market capitalization: तेजी के इस दौर में निफ्टी-500 इंडेक्स भी 18,141.65 के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंचा। यह दर्शाता है कि शेयर बाजार में तेजी केवल बड़ी कंपनियों तक ही सीमित नहीं है।

एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण

Market capitalization: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते शुक्रवार को निफ्टी के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ पहली बार चार लाख करोड़ डॉलर (334.72 लाख करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर गया। एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी शुक्रवार को 134.75 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 20,267.90 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर 20,291.55 को भी छुआ।
संबंधित खबरें
तेजी के इस दौर में निफ्टी-500 इंडेक्स भी 18,141.65 के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंचा। यह दर्शाता है कि शेयर बाजार में तेजी केवल बड़ी कंपनियों तक ही सीमित नहीं है। एनएसई ने रविवार को एक बयान में कहा, ''यह बड़ी उपलब्धि 'अमृत काल' के लिए उल्लिखित दृष्टिकोण का एक प्रमाण है जिसमें मजबूत सार्वजनिक वित्त के साथ एक प्रौद्योगिकी-संचालित और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था और एक मजबूत वित्तीय क्षेत्र शामिल है।''
संबंधित खबरें
इस बयान के अनुसार, एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो लाख करोड़ डॉलर (जुलाई, 2017 में) से तीन लाख करोड़ डॉलर (मई, 2021 में) तक पहुंचने की यात्रा 46 महीनों में पूरी हुई थी। वहीं तीन लाख करोड़ डॉलर से चार लाख करोड़ डॉलर तक का सफर सिर्फ 30 महीने में ही पूरा हो गया।
संबंधित खबरें
End Of Feed