IREDA Share : मुनाफावसूली के बीच संघर्ष कर रहा IREDA शेयर! खरीदें, बेचें या करें होल्ड, एक्सपर्ट दे रहे जवाब

IREDA Share Price Strategy : IREDA के शेयर में मुनाफावसूली के बीच एक्सपर्ट ने इस शेयर पर लॉन्ग टर्म में निवेश रहने की सलाह दी है। हाल ही में कंपनी के मैनेजमेंट ने कारोबार को विस्तार करने के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में शेयर में लंबी अवधि में बढ़त देखने को मिल सकती है।

IREDA शेयर

IREDA Share Price Strategy : एनबीएफसी सेक्टर की सरकारी कंपनी IREDA के शेयर में मुनाफावसूली का दौर जारी है। ऐसे में ET NOW Swadesh के खास शो ‘शेयर बाजार सबका अधिकार’ में दिग्गज मार्केट गुरु और जियोजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने IREDA के शेयर पर निवेशकों को अपनी राय दी है।

IREDA पर गौरांग शाह की राय

दिग्गज मार्केट गुरु गौरांग शाह ने अपनी राय देते हुए कहा कि शेयर अब दायरे बंद कारोबार में है और दो या तीन दिन पहले मुनाफावसूली की चपेट में आया है। एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी के मैनेजमेंट ने कारोबार को विस्तार करने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आगे कहा कि IREDA न्यू एनर्जी के लिए वित्तीय सहायता देती है। खास तौर से यह विंड और सोलर एनर्जी से उत्पादन करने वाली कंपनियों को प्रोडक्शन प्लांट खड़ी करने के लिए लोन देती है।

IREDA Share Price Strategy: लंबी अवधि के लिए बने रहें

जियोजित फाइनेंशियल ने गौरांग शाह ने कहा कि मैनें आईपीओ नोट पर कहा था कि लंबी अवधि का नजरिया बना कर इस शेयर में बने रहे इसलिए अभी भी उसी को आधार बनाकर बोल रहा हूं कि अगर आपका नजरिया लंबी अवधि का है तो इस शेयर में बने रहें।

End Of Feed