Jio Financial: गिरावट की चपेट में जियो फाइनेंशियल ! खरीदें-बेचें या होल्ड करें, जान लीजिए एक्सपर्ट की राय

Jio Financial Services Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने जियो फाइेंशियल के लिए 370 रु का टार्गेट बताया है। इस टार्गेट प्राइस के आधार पर ये आराम से 10 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। वहीं शेयर के लिए 330 रु का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है।

जियो फाइनेंशियल - खरीदें-बेचें या होल्ड करें

मुख्य बातें
  • जियो फाइनेंशियल के लिए 370 का टार्गेट
  • 330 रु पर रखें स्टॉप लॉस
  • 5 दिनों में 3.3 फीसदी की गिरावट
Jio Financial Services Share Price Target: सोमवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में कमजोरी दिख रही है। BSE पर करीब डेढ़ बजे कंपनी का शेयर 2.50 रु या 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 334.40 रु पर है। मौजूदा भाव के हिसाब से इसके शेयर में बीते 5 दिनों में 3.3 फीसदी की गिरावट आई है। आगे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर कैसा परफॉर्म कर सकता है, जानते हैं एक्सपर्ट की राय।
ये भी पढ़ें -

एक्सपर्ट ने क्या दी की सलाह (Jio Financial Strategy)

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट वैशाली पारेख ने जियो फाइेंशियल में प्रॉफिट बुकिंग की सलाह दी है। प्रॉफिट बुकिंग का मतलब मुनाफा निकाल लेना। हालांकि वैशाली ने शेयर के लिए टार्गेट भी बताया है।
End Of Feed