Coal India Target: कोल इंडिया का शेयर करा सकता है फायदा, एक्सपर्ट बोले - खरीद लो, चेक करें टार्गेट

Coal India Share Price Target: 560 रु के टार्गेट के आधार पर मौजूदा प्राइस के मुताबिक कोल इंडिया का स्टॉक 6.5 फीसदी के आस-पास रिटर्न दे सकता है। चौहान के मुताबिक कोल इंडिया का शेयर आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

कोल इंडिया का शेयर करा सकता है फायदा

मुख्य बातें
  • Coal India के लिए BUY रेटिंग
  • 560 रु तक का है टार्गेट
  • 504 रु का रखें स्टॉप लॉस

Coal India Share Price Target: मंगलवार के कारोबार में कोल इंडिया के शेयर में हल्की मजबूती दिख रही है। करीब 3 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 3.60 रु या 0.69 फीसदी की मजबूती के साथ 525.60 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 3.24 लाख करोड़ रु है। अभी ये शेयर थोड़ा और ऊपर चढ़ सकता है। एक मार्केट एक्सपर्ट ने इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है। आगे जानिए कितना है इसके शेयर के लिए टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

चेक करें कोल इंडिया के शेयर का टार्गेट (Coal India Share Price Target)

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में शेयर मार्केट के एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 545 से लेकर 560 रु तक के टार्गेट दिए हैं। वहीं स्टॉप लॉस 504 रु रखने को कहा है।

End Of Feed