HDFC Bank Share Target: 6 दिन 7% टूटा HDFC Bank का स्टॉक, अब 20% कमाई कराने का है दम, एक्सपर्ट ने जताया भरोसा

HDFC Bank Share Price Target: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने एचडीएफसी बैंक के शेयर लंबी अवधि के लिए खरीदने की सलाह दी है। एचडीएफसी बैंक से जुड़े एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि इसमें 20 फीसदी तक की बढ़त आ सकती है।

एचडीएफसी बैंक शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • HDFC Bank के शेयर खरीदें
  • 20% बढ़त की उम्मीद
  • 7% तक गिर चुका है
HDFC Bank Share Price Target: मंगलवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर में मजबूती दिख रही है। BSE पर बैंक का शेयर करीब 1 बजे 29.90 रु या 1.85 फीसदी की मजबूती के साथ 1649.55 रु पर है। जबकि सोमवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर 1619.65 रु पर बंद हुआ था। इससे पहले एचडीएफसी बैंक के शेयर का दाम पिछले 6 लगातार सत्रों से गिर रहा था। इस दौरान बैंक का शेयर 166 रुपये या 7-7.50 प्रतिशत तक गिर चुका है। मगर अब एचडीएफसी बैंक का शेयर अब रिकवरी करते हुए फायदा करा सकता है। ये उम्मीद एक मार्केट एक्सपर्ट ने जताई है।
ये भी पढ़ें -

कितना मिल सकता है रिटर्न (HDFC Bank Share Target)

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने एचडीएफसी बैंक के शेयर लंबी अवधि के लिए खरीदने की सलाह दी है। एचडीएफसी बैंक से जुड़े एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि इसमें 20 फीसदी तक की बढ़त आ सकती है।
End Of Feed