Jio Financial: जियो फाइनेंशियल के लिए एक्सपर्ट ने दी BUY कॉल, लॉन्ग टर्म में मिलेगा मुनाफा !

Jio Financial Services Share Price Target: एक्सपर्ट सौरभ ने कहा कि लंबे समय के लिए मैं इस शेयर के लिए 'हां' (Buy) कहूंगा। उन्होंने लंबी अवधि के लिए शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। बता दें कि 2024 में अब तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर करीब 50 फीसदी ऊपर गया है।

जियो फाइनेंशियल के लिए BUY कॉल

मुख्य बातें
  • जियो फाइनेंशियल के लिए BUY कॉल
  • लॉन्ग टर्म के लिए रखें शेयर
  • ग्रोथ प्लान है बेहतर

Jio Financial Services Share Price Target: मंगलवार को जियो फाइनेंशियल का शेयर हरे निशान में बंद हुआ। BSE पर कारोबार के अंत में ये 2.75 रु या 0.79 फीसदी की मजबूती के साथ 351.65 रु पर बंद हुआ। इसका आज सबसे ऊंचा लेवल 355.05 रु और निचला लेवल 344.05 रु रहा। बीते एक महीने में जियो फाइनेंशियल का शेयर 6.08 फीसदी मजबूत हुआ है। आगे शेयर के लिए क्या स्ट्रेटेजी रखें, जानते हैं एक्सपर्ट की राय।
ये भी पढ़ें -

जियो फाइनेंशियल के लिए क्या है राय

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में शेयर मार्केट एक्सपर्ट सौरभ ने कहा कि फिलहाल ये तो कहना मुश्किल है कि शेयर खरीदने के लिए सही लेवल पर है या नहीं। मगर कंपनी के ग्रोथ प्लान काफी शानदार हैं।
उनका कहना है कि अभी आंकड़ों में इसका ग्रोथ प्लान नहीं दिख रहा, मगर कंपनी उसी दिशा में अच्छे से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 3 से 5 साल तक के लिए जियो फाइनेंशियल बहुत अच्छा शेयर है।
End Of Feed