IRFC Share Target: ऊंचे भाव पर खरीद लिया IRFC, तो अब क्या करें, एक्सपर्ट ने दी तसल्ली वाली सलाह

IRFC Share Price Strategy: मार्केट एक्सपर्ट सौरभ ने कहा है कि आईआरएफसी के वित्तीय नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। वहीं रेलवे सेक्टर में भी काफी पोटेंशियल है। उनका मानना है कि कंपनी के वैल्यूएशन काफी स्ट्रेचेड हैं। इसीलिए शेयर में कुछ समय से गिरावट का सिलसिला जारी है।

IRFC के लिए क्या है एक्सपर्ट की सलाह

मुख्य बातें
  • लंबे समय के लिए रखें IRFC
  • एक्सपर्ट ने दी सलाह
  • डेढ़ महीने से गिर रहा शेयर
IRFC Share Price Strategy: मंगलवार को आईआरएफसी का शेयर फ्लैट 180.85 रु पर रहा। मगर बीते डेढ़ महीने में ये 16 फीसदी और 1 महीने में 7.27 फीसदी फिसला है। बहुत से निवेशकों ने कुछ समय पहले इसे ऊंचे लेवल पर भी खरीदा है। मगर एक-डेढ़ महीने से आ रही गिरावट के चलते वे अब इसमें फंस गए हैं। अब मौजूदा लेवल पर आईआरएफसी के शेयर को लेकर क्या करना चाहिए? क्या होनी चाहिए रणनीति, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -

क्या रखें रणनीति (IRFC Share Price Strategy)

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सौरभ ने कहा है कि आईआरएफसी के वित्तीय नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। वहीं रेलवे सेक्टर में भी काफी पोटेंशियल है। उनका मानना है कि कंपनी के वैल्यूएशन काफी स्ट्रेचेड हैं। इसीलिए शेयर में कुछ समय से गिरावट का सिलसिला जारी है।
End Of Feed