SBI Life: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर खरीदने की सलाह, मार्केट एक्सपर्ट ने दिया 1560 रु का टार्गेट

SBI Life Share Price Target: एक मार्केट एक्सपर्ट ने एसबीआई लाइफ के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने शेयर के लिए दो टार्गेट दिए हैं। इनमें पहला टार्गेट 1495 रु और दूसरा टार्गेट 1560 रु है। वहीं स्टॉप लॉस 1400 रु पर रखने की सलाह दी गई है।

एसबीआई लाइफ के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर खरीदें
  • मार्केट एक्सपर्ट ने दी सलाह
  • दिया 1560 रु का टार्गेट
SBI Life Share Price Target: बुधवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई पर 1450.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1451.95 रु पर खुलने के बाद कंपनी का शेयर करीब 3 बजे 38.65 रु या 2.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 1412.15 रु पर है। हालांकि मौजूदा स्तर से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अच्छा रिटर्न दे सकता है। एक मार्केट एक्सपर्ट ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें -

कितना दिया है टार्गेट

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक मार्केट एक्सपर्ट ने एसबीआई लाइफ के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने शेयर के लिए दो टार्गेट दिए हैं। इनमें पहला टार्गेट 1495 रु और दूसरा टार्गेट 1560 रु है। वहीं स्टॉप लॉस 1400 रु पर रखने की सलाह दी गई है।

कितना मिल सकता है रिटर्न

इस समय एसबीआई लाइफ का शेयर 1412 रु पर है, जबकि शेयर के लिए दूसरा टार्गेट 1560 रु पर है। अगर ये 1560 रु तक जाता है तो आराम से 10 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है। एसबीआई लाइफ की पैरेंट कंपनी एसबीआई है। इसकी मार्केट कैपिटल 1.41 लाख करोड़ रु है।
End Of Feed