Budget 2024: बजट से पहले खरीद लें ये स्टॉक, एक्सपर्ट ने सुझाए IREDA-HAL समेत 13 नाम, जानें टार्गेट

Stocks To Buy Before Budget: बजट से पहले उद्यमी और सेबी-रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार गौरव गोयल ने उन प्रमुख सेक्टरों के बारे में बताया, जिन्हें बजट से फायदा मिलने की संभावना है। उन्होंने 2024 के बजट के लिहाज से कुछ शेयर भी निवेश के लिए चुने हैं।

Stocks To Buy Before Budget

बजट से पहले खरीद लें ये स्टॉक

मुख्य बातें
  • बजट से पहले खरीदें शेयर
  • 13 शेयरों पर लगाएं दांव
  • एक्सपर्ट ने बताए नाम

Stocks To Buy Before Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बीते शनिवार को दी। माना जा रहा है कि आगामी बजट से आने वाले साल में भारत की आर्थिक प्रगति की दिशा तय होने की उम्मीद है, जिससे यह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक अहम फैक्टर होगा। बजट से पहले उद्यमी और सेबी-रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार गौरव गोयल ने उन प्रमुख सेक्टरों के बारे में बताया, जिन्हें बजट से फायदा मिलने की संभावना है। उन्होंने 2024 के बजट के लिहाज से कुछ शेयर भी निवेश के लिए चुने हैं।

ये भी पढ़ें -

Maruti Suzuki Share: यूपी सरकार ने हाइब्रिड कारों की रजिस्ट्रेशन फीस की माफ, Maruti का शेयर 7% से ज्यादा उछला

शेयर और उनके टार्गेट प्राइस
शेयर का नाममौजूदा भाव (मंगलवार को दोपहर 2 बजे)शेयर का टार्गेट
चंबल फर्टिलाइजर519 रु700 रु
एस्कॉर्ट्स4138.90 रु5500 रु
लार्सन एंड टुब्रो3663 रु4500 रु
जुपिटर वैगंस709.10 रु900 रु
पीएफसी551.50 रु700 रु
जेएसडब्लू इंफ्रा348 रु500 रु
कोल इंडिया494 रु650 रु
एचएएल5561.90 रु7000 रु
मझगांव डॉक शिप बिल्डर5563.80 रु6500 रु
ग्रेविटा1412 रु2000 रु
इरेडा241 रु320 रु
आयन एक्सचेंज650.80 रु850 रु
हुडको332.10 रु500 रु

किन सेक्टरों में तेजी की उम्मीद

ग्रामीण/कृषि

हाल के सालों में ग्रामीण उपभोग में कमी आई है और ग्रामीण आय शहरी आय के अनुरूप नहीं बढ़ी है। गौरव गोयल को उम्मीद है कि बजट में ग्रामीण और कृषि पर ध्यान दिया जाएगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर

ये सेक्टर पिछले कुछ वर्षों में सुर्खियों में रहा है और आने वाले वर्षों में भी बजट की सुर्खियों में बना रहेगा। सड़क, रेलवे, बिजली, शिपिंग, लॉजिस्टिक्स जैसे उप-क्षेत्र और सीमेंट, सेक्टर फाइनेंसर, कोयला उत्पादक जैसे सेक्टर हाल ही में तेजी के बावजूद आकर्षक बने हुए हैं।

रक्षा

इस क्षेत्र में स्वदेशीकरण और निर्यात की गुंजाइश बहुत अधिक है। सरकार इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करना जारी रखेगी। ड्रोन, नौसेना पनडुब्बी आदि जैसी आधुनिक युद्ध तकनीक काफ़ी लोकप्रिय होगी।

न्यू एज सेक्टर

अगर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनना है, तो वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर, स्पेस, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक वाहन, रीसाइक्लिंग आदि जैसी नई तकनीक को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। सरकार यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कि भारत आधुनिक दुनिया में आगे बढ़े।

जनरल यूटिलिटीज

देश के नागरिकों को जनरल यूटिलिटीज प्रदान करने के लिए जल, जीवन और जलवायु एक और महत्वपूर्ण थीम होगी। स्वच्छ जल एवं स्वच्छता, किफायती आवास और स्वच्छ वायु पर जोर दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited