Budget 2024: बजट से पहले खरीद लें ये स्टॉक, एक्सपर्ट ने सुझाए IREDA-HAL समेत 13 नाम, जानें टार्गेट

Stocks To Buy Before Budget: बजट से पहले उद्यमी और सेबी-रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार गौरव गोयल ने उन प्रमुख सेक्टरों के बारे में बताया, जिन्हें बजट से फायदा मिलने की संभावना है। उन्होंने 2024 के बजट के लिहाज से कुछ शेयर भी निवेश के लिए चुने हैं।

बजट से पहले खरीद लें ये स्टॉक

मुख्य बातें
  • बजट से पहले खरीदें शेयर
  • 13 शेयरों पर लगाएं दांव
  • एक्सपर्ट ने बताए नाम

Stocks To Buy Before Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बीते शनिवार को दी। माना जा रहा है कि आगामी बजट से आने वाले साल में भारत की आर्थिक प्रगति की दिशा तय होने की उम्मीद है, जिससे यह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक अहम फैक्टर होगा। बजट से पहले उद्यमी और सेबी-रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार गौरव गोयल ने उन प्रमुख सेक्टरों के बारे में बताया, जिन्हें बजट से फायदा मिलने की संभावना है। उन्होंने 2024 के बजट के लिहाज से कुछ शेयर भी निवेश के लिए चुने हैं।

ये भी पढ़ें -

शेयर और उनके टार्गेट प्राइस
शेयर का नाममौजूदा भाव (मंगलवार को दोपहर 2 बजे)शेयर का टार्गेट
चंबल फर्टिलाइजर519 रु700 रु
एस्कॉर्ट्स4138.90 रु5500 रु
लार्सन एंड टुब्रो3663 रु4500 रु
जुपिटर वैगंस709.10 रु900 रु
पीएफसी551.50 रु700 रु
जेएसडब्लू इंफ्रा348 रु500 रु
कोल इंडिया494 रु650 रु
एचएएल5561.90 रु7000 रु
मझगांव डॉक शिप बिल्डर5563.80 रु6500 रु
ग्रेविटा1412 रु2000 रु
इरेडा241 रु320 रु
आयन एक्सचेंज650.80 रु850 रु
हुडको332.10 रु500 रु

किन सेक्टरों में तेजी की उम्मीद

ग्रामीण/कृषि

हाल के सालों में ग्रामीण उपभोग में कमी आई है और ग्रामीण आय शहरी आय के अनुरूप नहीं बढ़ी है। गौरव गोयल को उम्मीद है कि बजट में ग्रामीण और कृषि पर ध्यान दिया जाएगा।

End Of Feed